गुजरात फर्जी GST बिलिंग मामला : कोर्ट ने महेश लांगा को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

गुजरात फर्जी जीएसटी बिलिंग कांड: महेश लांगा को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां पुलिस ने उसकी 14 दिन की रिमांड की मांग की. कोर्ट ने उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mahesh Langa Case : गुजरात के चर्चित फर्जी जीएसटी बिलिंग कांड में कोर्ट ने महेश लांगा को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस मामले में लांगा से जुड़ी एक कंपनी का नाम सामने आया था. पुलिस ने लांगा की 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी. फिलहाल इस मामले की आर्थिक अपराध शाखा जांच कर रही है.

गुजरात में चर्चित फर्जी जीएसटी बिलिंग कांड की जांच अब राजकोट तक पहुंच चुकी है. इस मामले में महेश लांगा से जुड़ी एक कंपनी का नाम सामने आया था. कुछ दिन पहले राजकोट पुलिस ने 14 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी, जिसमें भावनगर, जामनगर, अहमदाबाद, वेरावल, कड़ी, महेसाणा, गांधीनगर, शापर और राजकोट में कार्रवाई की गई थी और 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

फर्जी पेढ़ी और फर्जी बिलिंग मामले में गिरफ्तार किए गए पहले 5 आरोपियों से पूछताछ के बाद इस घोटाले के तार महेश लांगा से जुड़े पाए गए. इसके बाद राजकोट पुलिस ने शुक्रवार शाम को साबरमती जेल से महेश लांगा को ट्रांजिट रिमांड पर लिया और उसे राजकोट लाया. आज महेश लांगा को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां पुलिस ने उसकी 14 दिन की रिमांड की मांग की. कोर्ट ने उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

राजकोट की आर्थिक अपराध शाखा ने जीएसटी घोटाला मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस घोटाले में 14 जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तारियां की गईं. जानकारी के अनुसार, राजकोट में परमार एंटरप्राइज नामक कंपनी बनाकर करीब 60 लाख रुपये का जीएसटी घोटाला किया गया था. इस मामले में पीआई एस एम जाडेजा और उनकी टीम द्वारा कार्रवाई की गई.

Featured Video Of The Day
Minta Devi News: Voter ID में 124 साल की महिला बनी मिंता देवी Priyanka Gandhi पर क्यों भड़कीं?