गुजरात: अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने नाम वापस लिया

गुजरात में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होनी है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हसमुख पटेल वर्तमान में अहमदाबाद पूर्व से सांसद हैं.
अहमदाबाद:

गुजरात की अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपने पिता की गंभीर चिकित्सा स्थिति की वजह से अपना नाम वापस ले लिया. गुप्ता कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. कांग्रेस ने 12 मार्च को उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें गुप्ता के नाम की भी घोषणा की गई थी. इस सूची में गुजरात के सात उम्मीदवारों के नाम शामिल थे.

गुप्ता ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''मेरे पिता गंभीर चिकित्सीय स्थिति की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं और मैं अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस ले रहा हूं. मैं पार्टी द्वारा नामित नये उम्मीदवार को पूरा समर्थन दूंगा.''

गुप्ता ने कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल को अपना नाम वापस लेने की जानकारी देते हुए लिखे पत्र की एक तस्वीर भी साझा की.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हसमुख पटेल वर्तमान में अहमदाबाद पूर्व से सांसद हैं.

गुजरात में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होनी है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट से नियमित जमानत याचिका खारिज होने के बाद तिहाड़ जेल लौटे सत्येंद्र जैन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की महातैयारियों पर UP के DGP का पहला इंटरव्यू | Prayagraj | Uttar Pradesh