"गुजरात के CM तुरंत दे 'इस्तीफा', राज्य में हो चुनाव": मोरबी हादसे पर अरविंद केजरीवाल का बयान

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं. घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं. ये भ्रष्टाचार का मामला है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सीएम को सीएम बने रहने का कोई अधिकार नहीं है: केजरीवाल
नई दिल्ली:

मोरबी पुल हादसे में 134 लोगों की मौत को लेकर गुजरात की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए और राज्य में विधानसभा चुनाव होने चाहिए. जिन लोगों की मौत हुई उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं. घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं. ये भ्रष्टाचार का मामला है. घड़ी बनाने वाली कंपनी को पुल बनाने का ठेका क्यों दिया? दूसरा सवाल, पुल रखरखाव का कोई अनुभव नहीं था. मतलब इनकी पार्टी से रिश्ते हैं. 

केजरीवाल ने आगे कहा, FIR में ना कंपनी और उनके मालिक का नाम है. अस्पताल की पुताई तो अलग है, लेकिन मामले की पुताई की जा रही है. एक आरोप ये लग रहा है कि इनकी पार्टी को भारी चंदा दिया है. इसका पता लगाना पड़ेगा. सीएम को सीएम बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस्तीफा देकर तुरंत चुनाव हो जाना चाहिए.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस हादसे पर कहा कि इससे पूरा देश हिला हुआ है. कितने मासूम बच्चे मारे गए. जो तथ्य सामने आए हैं, कह सकते हैं ये हादसा नहीं हत्या है. वजह है बीजेपी का भ्रष्टाचार. मैं 150 लोगों के मासूम लोगों के हत्यारों से 5 सवाल हैं. पहला- मोरबी के पुल के पुनर्निर्माण का ठेका घड़ी बनाने वाली कंपनी को क्यों दिया गया? दूसरा- इतना बड़ा काम बिना टेंडर के ठेका दिया गया. गैर अनुभवी कंपनी को ठेका क्यों दिया गया? तीसरा- डॉक्यूमेंट जो सामने आए है. ये काम 8 महीने में पूरा होना था. कौन सी जल्दबाजी थी जिसे लीपापोती करके 5 महीने में क्यों खोल दिया गया. चौथा- घड़ी बनाने वाली कंपनी से कितना चंदा लिया है. इस कंपनी के मालिकों की किस-किस बीजेपी से नजदीकी है. पांचवां- इतने बड़े हादसे के बाद भी FIR दर्ज की गई है. उसमें उसके मालिकों का नाम नहीं है. किसके दबाव में मालिकों के खिलाफ FIR क्यों नहीं की गई.

Advertisement

VIDEO: ग्राउंड रिपोर्ट : मोरबी अस्पताल में मरीजों की हालत पर ध्यान देने की बजाय रंगाई-पुताई में जुटा अस्पताल प्रशासन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग | Vladimir Putin | NDTV India
Topics mentioned in this article