छत्तीसगढ़ के बाद गुजरात निकाय चुनाव में भी BJP की बल्ले-बल्ले, कांग्रेस से बेहतर सपा का प्रदर्शन

Gujarat Local Body Elections Result 2025: गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. भाजपा ने गुजरात की 68 नगर पालिकाओं में से 60 पर जीत हासिल की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
निकाय चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल को मिठाई खिलाते केंद्रीय मंत्री और गुजरात प्रदेशध्यक्ष सीआर पाटिल.

Gujarat Civic Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप किया था. छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में भाजपा ने सभी 10 नगर निगम जीते थे. अब गुजरात के निकाय चुनाव में भी भाजपा का डंका बजा है. मंगलवार को आए नतीजों ने बीजेपी को बम-बम कर दिया. गुजरात की 68 नगर पालिकाओं में से 60 पर भाजपा ने जीत हासिल करते हुए पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. गुजरात लोकल बॉडीज चुनाव में मिली प्रचंड जीत से भाजपा गदगद है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बधाई संदेश लिखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा यह विकास की राजनीति की एक और बड़ी जीत है.

कांग्रेस से बेहतर सपा, आप का खाता तक नहीं खुला

कांग्रेस मात्र एक नगरपालिका जीतने में सफल हो सकी. आम आदमी पार्टी (AAP) का खाता तक नहीं खुला. गुजरात के निकाय चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन समाजवादी पार्टी का रहा. सपा ने यहां दो 2 नगर पालिकाओं पर कब्जा जमाया.  इसके अलावा 3 नगर पालिकाओं में टाई की स्थिति रही. एक में निर्दलीय ने बाजी मारी तो 1 नगर पालिका में किसी को बहुमत नहीं मिला.

Advertisement

पीएम मोदी ने गुजरात की जनता का व्यक्त किया आभार

गुजरात निकाय चुनाव में मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा-  गुजरात का भाजपा से रिश्ता ना सिर्फ अटूट है, बल्कि उसमें लगातार और मजबूती आ रही है! राज्य में हुए निकाय चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए मैं गुजरात की जनता-जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

Advertisement

Advertisement

यह विकास की राजनीति की एक और बड़ी जीतः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि यह विकास की राजनीति की एक और बड़ी जीत है. इससे हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को और अधिक ऊर्जा के साथ लोगों की सेवा करने का अवसर मिलेगा. मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं, जिनके अथक परिश्रम और प्रयासों से यह शानदार विजय मिली है.

Advertisement

पिछली बार से भी बेहतर रहा भाजपा का प्रदर्शन

इसके अलावा गुजरात की तीन तालुका पंयायत में हुए चुनाव में तीनों में भाजपा को जीत मिली है. साथ ही म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की एक सीट पर भी भाजपा ने जीत हासिल की है. पिछली बार गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा ने 68 में से 51 नगरपालिकाओं में जीत हासिल की थी. ऐसे में इस बार भाजपा का प्रदर्शन पिछले बार से ज्यादा अच्छा रहा है.

यह भी पढ़ें - 10 में से 10 मेयर: उत्तराखंड के बाद अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, BJP ने बनाई 'शहर की सरकार'  

Featured Video Of The Day
Fruit Exports: खास फलों की खेती करके भारत में तमाम किसान विदेशों में कर रहे हैं करोड़ों का कारोबार?