पीएम मोदी की तुलना रावण से करने पर देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर किया पलटवार

Gujarat Assembly Elections 2022: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, जिन्होंने राम को काल्पनिक बताया था, वे उन्हें रावण कह रहे हैं जिन्होंने सात सौ साल के कलंक को मिटाया

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस अध्यक्ष के तंज पर करारा जवाब दिया है.
नई दिल्ली:

Gujarat Elections: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से करने पर बुधवार को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि, ''कांग्रेस के अध्यक्ष ने अपनी जुबान से मोदी जी के बारे में अपशब्द कहकर यह साबित कर दिया कि कांग्रेस हार मान चुकी है. विकास के मोदी मॉडल की कोई काट उनके पास नहीं है. अब वह इस प्रकार की भाषा पर उतर आई है.'' 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि, ''यह कितनी बड़ी विडंबना है कि जिन्होंने प्रभु राम के अस्तित्व को नकारा और यह प्रश्न उपस्थित किया कि क्या सचमुच राम पैदा हुए थे, ऐसे लोग उनको रावण की उपमा दे रहे हैं, जिन्होंने 700 साल का कलंक मिटाकर राम लला के मंदिर के निर्माण की शुरुआत की.''

उन्होंने कहा कि, ''मैं पूछना चाहता हूं रावण के साथी कौन हैं? जो राम लला का अस्तित्व नकारते हैं, वे रावण के साथी हैं, या 700 साल के कलंक को मिटाकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करने वाले?''       

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद के बेहरामपुरा में सोमवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी द्वारा नगर निकाय, नगर निगम और विधानसभा तक के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगे जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तंज कसा था. खरगे ने कहा था, ‘‘क्या मोदी यहां आकर नगरपालिका का काम करने वाले हैं? क्या मोदी आकर यहां मुसीबत में आपकी मदद करने वाले हैं? अरे, आप तो प्रधानमंत्री हो. आपको काम दिया गया है. वह काम करो.''

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि, ‘‘वह छोड़कर नगर निगम चुनाव, एमएलए इलेक्शन... एमपी इलेक्शन... चूंकि उनको प्रधानमंत्री बनना है, तो फिरते रहते हैं... लेकिन हर वक्त अपनी ही बात करते हैं. आप किसी को मत देखो, मोदी को देखकर वोट दो. भाई तुम्हारी सूरत को कितनी बार देखना. नगर निगम में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना... एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत...हर जगह...कितने हैं भाई...क्या आपके रावण के जैसा सौ मुख हैं. क्या है?...समझ में नहीं आता मुझे.''

Featured Video Of The Day
Priyanka Gandhi On Budget 2025: बजट पर भड़की प्रियंका गांधी, कैमरे पर खूब सुनाया...
Topics mentioned in this article