गुजरात विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी-अमित शाह मांगेंगे वोट

लिस्ट में इसके अलावा सीआर पाटिल, भूपेंद्र पटेल, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी का नाम भी शामिल है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी बीजेपी के लिए वोट मांगते नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पूरा जोर लगा रही है. आम आदमी पार्टी के बाद अब बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट (BJP Star Campaigners List) जारी कर दी है. इस लिस्ट में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कुल 40 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं.

पार्लियामेंट्री बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति से हटाए गए नीतिन गडकरी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. लिस्ट में इसके अलावा सीआर पाटिल, भूपेंद्र पटेल, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी का नाम भी शामिल है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी बीजेपी के लिए वोट मांगते नजर आएंगे. वहीं, गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी और पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. हालांकि, दोनों ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.

केंद्रीय मंत्रियों को भी मिली जिम्मेदारी
इसके अलावा केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, मनसुख मंडाविया, पुरषोत्तम रूपाला को भी प्रचार करने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, भोजपुरी गायकों और पार्टी सांसदों मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ भी बीजेपी के लिए रैली में वोट मांगते दिखेंगे.

Advertisement

हेमा मालिनी और एक्टर परेश रावल को भी दी जगह
युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी और एक्टर परेश रावल भी स्टार प्रचारकों लिस्ट में शामिल हैं.

Advertisement


आप ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी 
गुजरात चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. 20 नेताओं की इस सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा का भी नाम शामिल है. भगवंत मान के साथ ही पार्टी ने गुजरात चुनाव प्रचार में दिल्ली के साथ ही पंजाब के नेताओं पर भी भरोसा जताया है. पार्टी ने दो महिला नेताओं को भी स्टार प्रचारक के तौर पर शामिल किया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

गुजरात की राजनीति में क्यों महत्वपूर्ण हैं हार्दिक पटेल?

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: BJP ने किया चुनावी 'मॉडल' में बदलाव, जानें - क्या है चुनाव जीतने की रणनीति

Advertisement