VIDEO : ...जब अरविंद केजरीवाल ने गुजरात चुनाव के नतीजों को लेकर कागज पर लिखी भविष्यवाणी

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होंगे. चुनाव परिणामों का ऐलान हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर भविष्यवाणी की है. अरविंद केजरीवाल ने एनडीटीवी के टाउनहॉल में एक कागज पर लिखा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हिस्से में पांच से भी कम सीटें आएंगी. 

साथ ही केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. 

जब उनसे भाजपा को लेकर सवाल पूछा गया तो केजरीवाल ने कहा, "बाकि की भविष्यवाणियां किसी और दिन की जाएंगी."

"BJP ने मुझे दिया ऑफर, गुजरात चुनाव न लड़ो, तुम्हारे मंत्रियों को छोड़ देंगे..." - अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने एनडीटीवी के टाउनहॉल में भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाने साधे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने उम्मीदवारों के साथ-साथ कांग्रेस उम्मीदवारों को भी फंड दे रही है. बीजेपी और कांग्रेस में पति-पत्नी/भाई-बहन का रिश्ता है. इसलिए ये लड़ाई आप बनाम भाजपा-कांग्रेस की है. बीजेपी ने गुजरात के सभी टीवी चैनलों को धमकी दी है कि वे AAP के किसी नेता को अपने डिबेट शो में न बुलाएं.

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होंगे. चुनाव के परिणामों का ऐलान हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को किया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पूर्व टीवी एंकर इसुदान गढ़वी को आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था. आम आदमी पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए गुजरात के लोगों से राय मांगी थी. 

'कांग्रेस, BJP के बीच ILU-ILU चल रहा है' - NDTV टाउनहॉल में अरविंद केजरीवाल