दिल्ली के अस्पताल में गार्डों ने मिलकर मरीज के घरवालों को बेरहमी से पीटा, पिटाई का वीडियो आया सामने

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मरीज को दिखाने आए लोगो के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. कहा ये भी जा रहा है कि पिटाई की घटना की वीडियो बनाने वाले लोगो को भी नहीं छोड़ा गया.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
वीडियो में मारपीट करते दिखे गार्ड
नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली के कल्याण पुरी इलाके के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मरीज को दिखाने आए लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. दरअसल अस्पताल के सिक्योरिटी गार्डों और दिल्ली पुलिस के सिपाही अमित पर का आरोप है कि उन्होंने मरीज को दिखाने आए लोगों के साथ जमकर मारपीट की. कहा ये भी जा रहा है कि पिटाई की घटना की वीडियो बनाने वाले लोगो को भी नहीं छोड़ा गया.

अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इससे पहले भी कई बारी सिक्योरिटी गार्ड की शिकायतें आई हैं ये लोग मरीजों अथवा उनके साथ आए हुए लोगों के साथ बदतमीजी करते हैं. इन गार्डों को हॉस्पिटल की सुरक्षा के लिए रखा गया है ना कि लोगों को पीटने के लिए अब देखना यह होगा इन लोगों पर क्या कार्रवाई होती है. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गए है.

Advertisement

VIDEO: आज सुबह की सुर्खियां : 22 अगस्त, 2022

Featured Video Of The Day
Mumbai News: अपराधी का Cake...जिसमें लिखी गईं धाराएं | News Headquarter