दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर से चर्चा में है. सोमवार को विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों के साथ मारपीट की, जिसमें आधा दर्जन छात्रों को चोटें आई हैं. छात्र संगठन ABVP का आरोप है कि स्कॉलरशिप मांगने गए छात्रों के साथ विश्वविद्यालय स्टाफ और गार्ड ने मारपीट की, जिनमें छात्रों को चोट लगी है. उसमें JNU में ABVP के प्रेसिडेंट रोहित कुमार भी शामिल हैं.
घायल छात्रों का कहना है जल्दी ही दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत करेंगे. उनका आरोप है कि 2 साल से उनकी छात्रवृत्ति रुकी हुई थी, उसी को रिलीज करने की मांग को लेकर जेएनयू के प्रशासन के पास गए थे, लेकिन वहां स्टाफ और गार्ड्स ने उनकी पिटाई की.
इस मामले पर एबीवीपी जेएनयू के अध्यक्ष ने कहा कि सुबह 11 बजे पांच छात्र स्कॉलरशिप के बारे में पता करने को लेकर डिपार्टमेंट में गए थे. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उनके साथ गाली-गलौज की और बुरा बर्ताव भी किया. उन्होंने आगे कहा कि आज डिपार्टमेंट की ये हालत हो गई है जहां पहले 17 लोग काम करते थे वहां आज सिर्फ 4 काम करने वाले बचे हैं. इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. बीते दो साल से उन्हें कई स्कॉलरशिप नहीं मिल पा रहा है.
वहीं, घायल हुए छात्रों ने कहा कि वो जल्द ही दिल्ली पुलिस को इस पूरी घटना को लेकर शिकायत करने वाले हैं. घटना को लेकर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से सिक्यूरिटी गार्ड छात्रों को धक्का दे रहे हैं और उन्हें डिपार्टमेंट की बिल्डिंग से निकालने की कोशिश कर रहे हैं.