New GST Rates: मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, जानें क्या-क्या हुआ सस्ता

घरेलू मांग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने साबुन से लेकर छोटी कारों तक कई आइटम्‍स पर जीएसटी में कटौती करने का अहम फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत सरकार ने घरेलू मांग को बढ़ावा देने और आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए कई वस्तुओं पर जीएसटी कम किया है.
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साबुन से लेकर छोटी कारों तक जीएसटी कटौती की जानकारी दी.
  • छेना-पनीर के पैकेट वाले उत्पादों पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

भारत सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए कई अहम चीजों पर या तो जीएसटी कम कर दिया है या फिर एकदम निल कर दिया है. अमेरिका की ओर से थोपे गए टैरिफ से पैदा उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों को ध्‍यान में रखते हुए और घरेलू मांग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने साबुन से लेकर छोटी कारों तक कई आइटम्‍स पर जीएसटी में कटौती करने का अहम फैसला किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी. जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को 5 और 18 प्रतिशत की टू-टीयर स्‍ट्रक्‍चर को मंजूरी दे दी है. इसे 22 सितंबर से लागू किया जाएगा. 

ये आइटम हो गए सस्‍ते 

  • पैकेट वाले छेना- पनीर पर GST खत्म की गई
  • ड्राई फ्रूट पर GST 12 से घटकर 5%
  • खजूर पर  GST 12 से घटकर 5%
  • संतरा पर  GST 12 से घटकर 5%
  • कोकोआ चॉकलेट पर GST 18 से घटकर 5 
  • आम-अमरूद पर 5 प्रतिशत जीएसटी
  • आइसक्रीम पर GST घटकर 5 प्रतिशत
  • शुगर क्यूब्ज पर जीएसटी 12 से घटकर 5
  • खाने के तेल पर जीएसटी घटकर 5
  • दवाओं से लेकर शैंपू तक 

दवाओं से लेकर शैंपू तक 

इसके अलावा सरकार ने 33 ऐसी दवाओं पर से भी जीएसटी खत्‍म कर दी है जो लाइफ सेविंग्‍स ड्रग्‍स हैं और जिन पर पहले 12 फीसदी तक जीएसटी लगता था. इसके अलावा सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए कई इनपुट्स जैसे ट्रैक्‍टर पर जीएसटी 18 फीसदी से 5 फीसदी तक कर दिया है. इसके अलावा जीएसटी हटने के बाद हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथब्रश, साइकिल टेबलवेयर, किचनवेयर, 5 से जीरो तक, अल्‍ट्रा हाई टेंप्रेचर प्रोसेसिंग (यूएचटी) दूध, पास्ता से लेकर कॉर्नफ्लेक्स और प्रिजर्व्‍ड मीट की कीमतों में भी गिरावट आएगी. 

इसके अलावा जीएसटी हटने के बाद हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथब्रश, साइकिल टेबलवेयर, किचनवेयर, 5 से जीरो तक, अल्‍ट्रा हाई टेंप्रेचर प्रोसेसिंग (यूएचटी) दूध, पास्ता से लेकर कॉर्नफ्लेक्स और प्रिजर्व्‍ड मीट की कीमतों में भी गिरावट आएगी. इसके अलावा सरकार ने सिलाई मशीन और इसके पार्ट्स, बर्तन, एसी, डिशवॉशर, 32 इंच से ज्‍यादा साइज वाले टीवी जिसमें एलईडी और एलसीडी टीवी भी हैं, मॉनिटर्स और प्रोजेक्‍टर्स भी सस्‍ते होने वाले हैं. 

GST पर बड़ा फैसला: 12 और 28 फीसदी वाले स्लैब खत्म, जानें आम आदमी को कैसे होगा फायदा

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार में डर लगता था... महागठबंधन पर CM नीतीश का निशाना | Bihar Politics
Topics mentioned in this article