इंदौर के एक होटल मालिक ने अपनी शादी में शामिल मेहमानों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए बारात में चलित कूलरों का इंतजाम किया. इस अनूठी बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
राजबाड़ा क्षेत्र में एक होटल चलाने वाले सुधांशु रघुवंशी ने गुरुवार को बताया, 'इंदौर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. मेरी बारात में शामिल मेहमानों को गर्मी से परेशानी न हो और वे आराम से डांस कर सकें, इसलिए मैंने बारात में ट्रॉली पर चलने वाले 11 बड़े कूलरों का इंतजाम किया था.'
उन्होंने बताया कि शहर में सात जून को निकली उनकी बारात ने करीब 1.5 किलोमीटर का रास्ता तय किया और इसमें करीब 400 मेहमान शामिल हुए.
रघुवंशी ने बताया कि जब उनकी बारात राजबाड़ा चौराहे से गुजरी, तो किसी स्थानीय व्यक्ति ने अपने घर की छत से इसका वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें -
-- चक्रवाती तूफान Biparjoy के बीच गुजरात के तटीय इलाकों की 274 महिलाओं ने दिया बच्चों को जन्म
-- विपक्षी दलों की सत्ता की ‘तड़प' जल्द खत्म नहीं होगी, 2047 तक कमल खिला रहेगा : केशव प्रसाद मौर्य