मणिपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता! भारी मात्रा में हथियार, मोर्टार जब्त

पहाड़ी इलाके से एक 9 मिमी पिस्तौल, एक 7.65 मिमी पिस्तौल, दो 303 बोर राइफल और तीन हथगोले के साथ चार इम्प्रोवाइज्ड लॉन्ग रेंज मोर्टार, जिन्हें पोम्पी के नाम से जाना जाता है, बरामद किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

हिंसा प्रभावित राज्य के इम्फाल पूर्वी जिले में सेना और मणिपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. सबुंगखोक गांव के पास सबुंगखोक खुनाओ-चानुंग रिज के सामान्य क्षेत्र में हथियारों और गोला-बारूद की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, सेना ने मणिपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.

पहाड़ी इलाके से एक 9 मिमी पिस्तौल, एक 7.65 मिमी पिस्तौल, दो 303 बोर राइफल और तीन हथगोले के साथ चार इम्प्रोवाइज्ड लॉन्ग रेंज मोर्टार, जिन्हें पोम्पी के नाम से जाना जाता है, बरामद किए गए.

मणिपुर में, कुकी-ज़ो जनजातियों और मेइतीस के बीच 11 महीने से तनाव बना हुआ है, क्योंकि भूमि, संसाधनों, राजनीतिक प्रतिनिधित्व और सकारात्मक कार्रवाई नीतियों पर असहमति को लेकर दोनों समुदायों के बीच झड़पें हुई हैं.

इससे पहले, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि समुदायों के बीच किसी भी प्रकार की शांति वार्ता से राज्य की क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं होना चाहिए और स्वदेशी आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए. 

मैतेई समुदाय के शीर्ष नागरिक निकायों और कुकी-ज़ो जनजातियों के बीच सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने के लिए औपचारिक शांति वार्ता अभी शुरू नहीं हुई है.
 

ये भी पढें:- 
लोकसभा चुनाव 2024: सपा को बार बार क्यों बदलने पड़ रहे हैं उम्मीदवार, अब काटा लालू के दामाद का टिकट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitish सरकार का बड़ा फैसला, बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का होगा गठन | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article