उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दो पक्षों के मामूली विवाद में चले हथगोले

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खजूरी चिर्रा गांव में दो पक्षों में हुए मामूली विवाद के बाद हथगोले चलने की सूचना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खजूरी चिर्रा गांव में दो पक्षों में हुए मामूली विवाद के बाद हथगोले चले हैं.

बाराबंकी:

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खजूरी चिर्रा गांव में दो पक्षों में हुए मामूली विवाद के बाद हथगोले चलने की सूचना है. देर रात दो पक्षों में विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हथगोले चलाए हैं. दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई. इससे गांव में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. हथगोले चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसी तरह जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना रबूपुरा क्षेत्र के नीलौनी गांव में बुधवार को होली के दिन दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि निलौनी गांव में बुधवार शाम को शराब के नशे में दो पक्ष आपस में झगड़ा करने लगे. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे से जमकर एक दूसरे पर हमला हुआ. इस घटना में कई लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें-
दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने गर्भ के अंदर बच्चे की जोखिम भरी हार्ट सर्जरी की
मुंबई : प्लास्टिक बैग में मिली महिला की सड़ी लाश, बेटी पर हत्या कर महीनों शव रखने का आरोप

Topics mentioned in this article