महिला सहकर्मी का आरोप या पुलिस जिम्मेदार...नोएडा एक्सटेंशन की चौकी में युवक की मौत का सच क्या?

पुलिस के मुताबिक योगेश ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. विवेचना में फील्ड यूनिट की मदद से वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ग्रेटर नोएडा:

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र की चिपियाना चौकी में पुलिस कस्टडी में हुई योगेश नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में पुलिस ने बयान जारी किया है. पुलिस ने बताया है कि एक महिला सहकर्मी द्वारा बलात्कार किए जाने के आरोप का प्रार्थना पत्र दिया गया था. जिसके जांच के क्रम में मृतक योगेश को चौकी पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

पुलिस के मुताबिक योगेश ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. विवेचना में फील्ड यूनिट की मदद से वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है.

पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए चौकी पर उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. संपूर्ण घटना की विस्तृत जांच के लिए एडिशनल डीसीपी नोएडा को निर्देशित किया गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक घटना में जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. मृतक के पंचनामा की कार्रवाई मजिस्ट्रेट से कराई जा रही है तथा पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल से तथा वीडियोग्राफी कराकर कराई जाएगी.

Advertisement

घटना के बाद मृतक के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे भाई को पुलिस रात में चौकी उठाकर लाई थी. 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी. मैंने 50 हजार दे दिए, 1 हजार रुपए शराब के लिए मांगे गए थे. मैंने वो भी दे दिए. रात 10.30 बजे मैं चौकी के बाहर ही था. मैंने कहा कि 4.50 लाख रुपए सुबह दे दूंगा. पुलिस ने कहा था कि सुबह तुम्हारे भाई को छोड़ देगे. अब मेरे भाई को पुलिस ने फांसी लगाकर मार दिया.

Advertisement

बता दें कि बिसरख थाना इलाके में पड़ने वाली चिपयाना चौकी में बुधवार की रात युवक को लेकर पुलिस कर्मी आए थे. युवक पर उसकी एक सहकर्मी ने बलात्कार का आरोप लगाया था. जिसकी पूछताछ के लिए उसे चौकी लाया गया था. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और मारपीट के चलते युवक की जान गई है.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
मुंबई ब्रोकर ने की बहुत अधिक टैक्स की शिकायत तो निर्मला सीतारमण ने दिया ये जवाब

Featured Video Of The Day
Top Headlines April 8: Trump Tariff | Delhi Weather Today |Waqf Bill In SC | Rahul Gandhi Bihar News