ग्रेटर नोएडा : आठवीं क्लास के 15 वर्षीय स्टूडेंट को खेलते-खेलते आया हार्ट अटैक, मौत

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के जलपुरा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में 8वीं के छात्र रोहित सिंह की हार्ड अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई. शुरुआती पुलिस की जांच में यह निकल कर आया है कि बच्चे की मौत हृदयाघात की वजह से हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आठवीं क्लास के स्टूडेंट की खेलते वक्त हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है. (प्रतीकात्मक फोटो)
ग्रेटर नोएडा:

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला आठवीं कक्षा का 15 वर्षीय छात्र खेलते समय अचानक गश खाकर गिर गया. इसके बाद टीचर उसे एक निजी अस्पताल (Hospital) में गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. पुलिस (Police) के अनुसार डॉक्टर ने मौत की वजह कार्डियक अटैक (Cardiac Attack) बताया है. पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है.

जानकारीके अनुसार ग्रेटर नोएडा के जलपुरा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में 8वीं के छात्र रोहित सिंह की हार्ड अटैक से मौत हो गई. शुरुआती पुलिस की जांच में यह निकल कर आया है कि बच्चे की मौत हृदयाघात की वजह से हुई है. मृतक छात्र रोहित सिंह की उम्र 15 वर्ष है. मिली जानकारी के मुताबिक छात्र रोहित सिंह आठवीं क्लास में पढ़ता था. 

बताया जा रहा है कि जलपुरा निवासी रोहित सोमवार को स्कूल में खेलते वक्त गिरकर बेहोश हो गया था. स्कूल के टीचरों ने कुछ देर बच्चे के हाथ पैर दबाया और पानी भी पिलाया लेकिन बच्चा होश में नहीं आया, जिसके बाद परिजनों को सूचित करते हुए शिक्षकों से पास के निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

स्कूल की प्रधानाचार्य नूतन सक्सेना ने बताया कि  स्कूल की छुट्टी के बाद गेट से कुछ दूरी पर ही छात्र रोहित गश खाकर अचानक गिर गया था. इसके तुरंत उसके पिता भालू सिंह को सूचना दी गई और उसे ओआरएस का घोल पिलाया गया. उसकी मां शारदा और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जबकि उसके पिता चंडीगढ़ गए हुए थे. उसके बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ईकोटेक थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
blood_money_nimisha_priya_152411