ग्रेटर नोएडा की जेपी अमन सोसायटी में लड़की ने आत्महत्या कर ली है. सोसाइटी के लोगों ने बताया कि लड़की इसी सोसाइटी में रहती थी, लेकिन अपने फ्लैट के टावर को छोड़कर दूसरे टावर में गई और 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि लड़की ने इतनी ऊंचाई से नीचे गिरते ही दम तोड़ दिया. आत्महत्या के कारणों की बात करें तो जानकारी मिली है कि लड़की NEET के एग्जाम में फेल हो जाने की वजह से तनाव में थी. नॉलेज पार्क के थाने की पुलिस जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है.
बता दें कि सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी में उस समय सनसनी फैल गई जब छात्रा का शव टावर नंबर 7 के पास लोन में पड़ा हुआ मिला. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की तो पाया छात्रा टावर नंबर 5 में रहती थी.
पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला है कि वह नीट की परीक्षा में फेल हो गई थी, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में आ गई, उसी के चलते उसने ये आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अभी तक परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है.
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 पर कॉल करें, या help@vandrevalafoundation.com पर लिखें |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |