दिल्ली NCR में GRAP-3 लागू, वर्क फ्रॉम होम और क्लास 5 तक स्कूल होंगे बंद, जानें क्या पाबंदियां लगेंगी

Air Pollution in Delhi: दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद में GRAP-3 लागू कर दिया गया है. वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति के बाद ये फैसला लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Air Pollution Delhi
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद ग्रैप 3 लागू कर दिया गया है
  • ग्रैप 3 के तहत कक्षा 5 तक के स्कूल बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई की अनुमति दी जाएगी
  • इस आदेश में ध्वस्तीकरण, गैर जरूरी निर्माण कार्य और पुराने डीजल वाहनों पर रोक लगाई गई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Air Pollution in Delhi: दिल्ली NCR में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच GRAP 3 लागू कर दिया गया है. इसके बाद कक्षा 5 तक के स्कूलों को बंद किया जा सकता है. साथ ही कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम में काम करने को कहा जा सकता है. दिल्ली में आनंद विहार, पालम से लेकर लाल किले चांदनी चौक तक एक्यूआई लेवल 400 के ऊपर था. इसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप 3 लागू करने का फैसला किया है. पुराने डीजल वाहनों को भी दिल्ली में बैन किया जा सकता है. 

ग्रैप 3 में क्या क्या रोक लगेगी

  • ध्वस्तीकरण, गैर जरूरी निर्माण कार्य और पुराने डीजल वाहनों पर रोक
  • सीमेंट, बालू जैसे सामानों की ट्रकों से आवाजाही पर रोक लग जाएगी
  • बाहरी और दिल्ली के अंदर की डीजल बसों पर भी रोक लग जाएगी
  • क्लास 5 तक के स्कूल बंद कर ऑनलाइन मोड में पढ़ाई की इजाजत
  • स्टोन क्रशर और खनन संबंधी गतिविधियों पर रोक लगेगी
  • इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटरों पर लग जाएगी रोक
  • कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड मोड में काम करने की सलाह

बेहद खराब श्रेणी में वायु प्रदूषण
दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में जाने के बाद केंद्र सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया. दिल्ली में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स सोमवार (AQI) 362 था, जो बेहद खराब श्रेणी में है. जबकि मंगलवार को यह 425 तक पहुंचगया. CAQM ने हवा की गति धीमी होने और वायुमंडल की परिस्थितयों को ध्यान में रखते हुए इसकी सिफारिश की, जिसके बाद ये फैसला लिया गया. पिछले साल 14 नवंबर को ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू की गई थीं. 

दिल्ली में बीएस-4 इंजन वाले वाहनों को पहले ही रोका जा चुका है. सरकार ने क्लाउड सीडिंग के जरिये भी दिल्ली में बारिश कराने का प्रयास किया था, हालांकि वो सफल नहीं रहा. ए

दिल्ली-NCR में वर्क फ्रॉम होम और स्कूल होंगे बंद! जानें ग्रैप 3 लागू हुआ तो क्या-क्या पाबंदियां लगेंगी

कितने एक्यूआई पर कौन सी पाबंदी

Grap I (खराब, AQI 201-300)
 Grap II (Very Poor, AQI 301-400)
Grap III (गंभीर, AQI 401-450)
Grap IV (बेहद गंभीर, AQI above 450)

एनसीआर में कितने जिले

एनसीआर में कुल 24 जिले हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के 8, हरियाणा के 14 जिले और राजस्थान के दो जिले हैं. दिल्ली अपने 11 जिलों के साथ एनसीआर का हिस्सा है.

Advertisement

हरियाणा के 14 जिले

फरीदाबाद

गुरुग्राम

नूंह

रोहतक

सोनीपत

रेवाड़ी

झज्जर

पानीपत

पलवल

भिवानी

चरखी दादरी

महेंद्रगढ़

जींद

करनाल

यूपी के 8 जिले

मेरठ

गाजियाबाद

गौतम बुद्ध नगर (नोएडा)

बुलंदशहर

हापुड़

बागपत

शामली

मुजफ्फरनगर

राजस्थान के 2 जिले

भरतपुर

कोटपुतली-बहरोड़

Featured Video Of The Day
Bihar Bulldozer Action: पटना में बुलडोजर चलेगा, अवैध नहीं बचेगा? | Nitish Kumar | Samrat Choudhary