दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में मई में अचानक से ठंड आ गई. दिल्ली के कोहरे की तस्वीरें और वीडियो से सोशल मीडिया भरने लगा. आमतौर पर मई, साल के सबसे गर्म महीनों में गिना जाता था. इस बार जब मौसम ने ऐसी पलटी मारी तो लोगों ने सुहावने मौसम का मजा लेना शुरू कर दिया. आखिर ये मौसम क्यों इतना मेहरबान हो गया और ये मेहरबानी कितने दिन चलेगी? ये सारी बातें समझने के लिए BQ Prime ने बात की स्काईमेट (Skymet) के मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के प्रेसिडेंट GP शर्मा से.
मौसम की इस चाल पर उनका मानना है कि इस साल मौसम फरवरी से ही बदला-बदला सा लग रहा है. फरवरी के महीने में जबरदस्त गर्मी देखने को मिली और अब पिछले 15 दिन में देश के अलग-अलग हिस्सों में अप्रत्याशित मौसम दिख रहा है.
GP शर्मा का कहना है, 'मई के महीने में कई हिस्सों में 40 डिग्री से कम तापमान नहीं रहता था. अभी भले ही तापमान में गिरावट आई हो लेकिन आने वाले दिनों में तापमान बढ़ता हुआ दिखेगा. हफ्ते में मौसम पहले जैसा हो जाएगा. इसके साथ ही मई के आखिरी हिस्से में हीट वेव की भी संभावना दिख रही है'
ये भी पढ़ें-