केंद्र सरकार ने 2017 से विज्ञापनों पर ₹ 3,339 करोड़ खर्च किए : सूचना और प्रसारण मंत्री

एक लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठााकुर ने बताया कि सरकार ने प्रिंट मीडिया में विज्ञापन पर 2017-18 से इस साल 12 जुलाई तक ₹ 1,756.48 खर्च किए हैं. इसी अवधि में इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया पर खर्च की राशि  1,583.01 करोड़ रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, 2017 से पांच साल की अवधि में विज्ञापनों पर सरकार ने ₹ 3,339.49 करोड़ खर्च किए
नई दिल्‍ली:

केंद्र सरकार ने वर्ष 2017 से पांच साल की अवधि में प्रिंट और इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापनों पर ₹ 3,339.49 करोड़ खर्च किए हैं. राज्‍यसभा में गुरुवार को सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी. एक लिखित जवाब में उन्‍न्‍होंने बताया कि सरकार ने प्रिंट मीडिया में विज्ञापन पर 2017-18 से इस साल 12 जुलाई तक ₹ 1,756.48 खर्च किए हैं. इसी अवधि में इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया पर खर्च की राशि  1,583.01 करोड़ रुपये है. अनुराग ठाकुर ने बताया कि Central Bureau of Communication के माध्यम से सरकार द्वारा यह खर्च किया गया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सूचना प्रसारण मंत्रालय के जरिये सरकार के किसी मंत्रालय या विभाग द्वारा विदेशी मीडिया में विज्ञापन पर कोई खर्च नहीं किया गया.

* राज्यसभा से तीन और विपक्षी सांसद निलंबित, अब तक कुल 27 सांसद हो चुके निलंबित
* कांग्रेस नेता की 'राष्ट्रपत्नी' वाली टिप्पणी परहंगामा, सोनिया गांधी ने कहा - "वह माफी मांग चुके हैं..."
* "हम सभी के लिए अपमान...." : बंगाल के मंत्री के 'करीबी' के घर से करोड़ों रु. मिलने पर TMC के प्रवक्ता

मध्य प्रदेश: एक ही सिरिंज से 30 छात्रों को लगाया कोरोना का टीका

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Lok Sabha में पास...अब Rajya Sabha से आस, जानिए क्या है नंबर गेम | NDTV India