सरकार को किसानों की मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए : मायावती

Farmer Protest : यदि केंद्र सरकार ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन में शामिल किसानों पर सख्ती करने के बजाय उनसे वार्ता करके प्रदर्शन को समाप्त कराने का प्रयास करती है तो यह बेहतर होगा.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
किसानों की मांग को सरकार समझे- मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय केंद्र को उनसे बातचीत करनी चाहिए. मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘सरकार भारत को अन्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाले मेहनतकश किसानों की मांगों को गंभीरता से ले तथा उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके उनका समय से समुचित समाधान करे, ताकि अन्नदाता किसानों को अपनी मांगों के समर्थन में बार-बार आंदोलन के लिए मजबूर न होना पड़े.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार ‘दिल्ली चलो' आंदोलन में शामिल किसानों पर सख्ती करने के बजाय उनसे वार्ता करके प्रदर्शन को समाप्त कराने का प्रयास करती है तो यह बेहतर होगा.

Advertisement

इसे भी पढ़ें- राज्यसभा नामांकन के लिए सोनिया गांधी पहुंचीं जयपुर, राहुल-प्रियंका भी साथ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Purnia Murder Case: महिला पर डायन होने का शक और कर दी परिवारके 5 लोगों की हत्या | Bihar
Topics mentioned in this article