विद्यार्थियों को आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार कर रहे हैं पंजाब के सरकारी स्कूल : भगवंत मान

पंजाब के 20 हजार स्कूलों में पहली बार अभिभावक-अध्यापक मिलन आयोजित किया गया, 10 लाख से अधिक माता-पिता हुए शामिल

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पटियाला में अभिभावक-अध्यापक मिलन कार्यक्रम को संबोधित किया.
नई दिल्ली:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि राज्य के आधुनिक सरकारी स्कूल हर क्षेत्र में ऐसे नेता पैदा करेंगे, जो देश को शिखर पर ले जाएंगे. पटियाला में राज्य सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर आयोजित किए गए अभिभावक-अध्यापक मिलन (PTM) के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूल विद्यार्थियों को मानक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, जिससे वह हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने के योग्य बन रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि यहां से शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थी आने वाले समय में देश के निर्माता होंगे. भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब यह विद्यार्थी अपनी मेहनत और सफलता से राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विद्यार्थियों में बहुत सारी योग्यताएं हैं. राज्य सरकार उनकी असीमित ऊर्जा को रचनात्मकता की तरफ़ लाने और उनको देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में हिस्सेदार बनाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है. भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब यह नौजवान देश के लिए सफलता की नई इबारत लिखेंगे. 

Advertisement

भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार उनके सपनों को पंख लगाने के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थी कच्ची मिट्टी के खिलौनों की तरह हैं और राज्य सरकार इनको जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए आधार मुहैया करवाएगी. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कई औद्योगिक कारोबारियों के साथ पंजाब में यूनिट स्थापित करने के लिए सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि इन उद्योगों से नौजवानों के लिए रोजगार के कई मौके पैदा होंगे. भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब यह विद्यार्थी राज्य में स्थापित होने वाली बड़ी औद्योगिक यूनिटों को चलाएंगे. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने व्यंग्य करते हुए कहा कि पहले उद्योग सत्ता में रहने वाले परिवारों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर करते थे, परन्तु जब से उन्होंने सरकार का पद संभाला है, पंजाब के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पहले महाराजों या बादलों को इन समझौतों का लाभ मिलता था, परन्तु अब इसका फल पंजाबियों को मिलेगा. भगवंत मान ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए अथक काम कर रही है. 

Advertisement

इससे पहले मुख्यमंत्री ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के शिक्षा मंत्री के साथ पीटीएम में विद्यार्थियों के साथ विस्तार में बातचीत की. उन्होंने विद्यार्थियों से उनके जीवन के लक्ष्यों के बारे पूछा और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. भगवंत मान ने कहा कि मेगा पीटीएम करवाने की इस कवायद का विद्यार्थियों को बहुत फ़ायदा होगा. 

यह राज्य भर के 20 हज़ार स्कूलों में आयोजित अपने तरह का पहला अध्यापक-अभिभावक मिलन था जिसमें 10 लाख से अधिक माता-पिता शामिल हुए. 

Featured Video Of The Day
Martyr Mohammad Imtiaz: Cross Border Firing में शहीद हुए मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी गई
Topics mentioned in this article