अंग्रेजों के समय से चली आ रही व्‍यवस्‍था सरकार ने की खत्‍म, अस्‍पतालों में सूर्यास्‍त के बाद भी हो सकेगा पोस्‍टमार्टम

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीटकिया, 'अंग्रेजों के समय की व्यवस्था खत्म! 24 घंटे हो पाएगा Post-mortem. पीएम नरेंद्र मोदीजी के गुड गवर्नेंस के विचार को आगे बढ़ाते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि जिन हॉस्पिटल के पास रात को पोस्‍टमॉर्टम करने की सुविधा है वो अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्‍टमार्टम कर पाएंगे.'

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

पर्याप्त बुनियादी ढांचे वाले अस्पतालों में सूर्यास्त के बाद अब पोस्टमार्टम किया जा सकेगा. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया के लिए ने नया प्रोटोकॉल अधिसूचित किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मृतक के दोस्तों और रिश्तेदारों के अलावा, ये नई प्रक्रिया अंग दान को भी बढ़ावा देगी. प्रोटोकॉल में कहा गया है कि अंगदान के लिए पोस्टमार्टम प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए और सूर्यास्त के बाद भी उन अस्पतालों में किया जाना चाहिए जिनके पास नियमित आधार पर इस तरह के पोस्टमॉर्टम करने के लिए बुनियादी ढांचा है.

''अब हकीकत सामने आ गई है'': पराली जलने के केंद्र सरकार के डेटा पर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीटकिया, 'अंग्रेजों के समय की व्यवस्था खत्म!24 घंटे हो पाएगा Post-mortem. पीएम नरेंद्र मोदीजी  के गुड गवर्नेंस के विचार को आगे बढ़ाते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि जिन हॉस्पिटल के पास रात को पोस्‍टमॉर्टम करने की सुविधा है वो अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्‍टमार्टम कर पाएंगे.' 

Advertisement

Advertisement

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कंगना रनौत के 'आजादी' वाले बयान को लेकर कही यह बात...

Advertisement

यह भी कहा गया है कि किसी भी संदेह को दूर करने और कानूनी मकसद के लिए रात में सभी पोस्टमॉर्टम के लिए पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी. हालांकि, जब तक कानून-व्यवस्था की स्थिति न हो, तब तक हत्या, आत्महत्या, बलात्कार, क्षत-विक्षत शरीर, जैसी केटेगरी के तहत रात के समय पोस्टमॉर्टम नहीं किया जाएगा. सभी संबंधित मंत्रालयों और विभागों, राज्य सरकारों को प्रोटोकॉल में बदलाव के बारे में अधिसूचित कर दिया गया है.

Advertisement
प्रदूषण को लेकर SC में केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार

Featured Video Of The Day
UP News: DJ की आवाज नहीं हुई बर्दाश्त... दलित दूल्हे की बीच सड़क पर पटककर पीटा | News Headquarter
Topics mentioned in this article