केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई को बेंगलुरु पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में किया गिरफ्तार

Gopal Joshi Arrest News: सुनीता चव्हाण नाम की महिला ने लोकसभा चुनाव में टिकट में हेराफेरी के आरोप में कर्नाटक के हुबली के बसवेश्वर नगर थाने में गोपाल जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोपाल जोशी गिरफ्तार
बेंगलुरु:

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के भाई गोपाल जोशी को बेंगलुरु पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. गोपाल जोशी पर आरोप है कि लोकसभा चुनाव में टिकट देने का लालच देकर उन्‍होंने दो करोड़ रुपये की ठगी की थी. इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा क‍ि उनके भाई गोपाल जोशी से उनका कोई वास्ता नहीं है.

क्या है पूरा मामला
जेडीएस के पूर्व विधायक देवानंद की पत्नी सुनीता चव्हाण ने बेंगलुरु के बसवेश्वर नगर पुलिस थाने में गोपाल जोशी और अन्य दो लोगों के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत में उन्होंने कहा था कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान गोपाल जोशी ने उनसे 2 करोड़ रुपए लिए थे और कहा था कि वो उनके पति को चुनाव में टिकट देंगे. लेकिन टिकट नहीं दिया. जब वो उनसे पैसे वापस मांगने गई तो उसका अपमान भी किया था. पुलिस ने धोखाधड़ी और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.

सुनीता चव्हाण नाम की महिला ने लोकसभा चुनाव में टिकट में हेराफेरी के आरोप में कर्नाटक के हुबली के बसवेश्वर नगर थाने में गोपाल जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला के मुताबिक गोपाल जोशी ने उससे कहा था कि मेरे भाई का केंद्र सरकार में अच्छा पद है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आधिकारिक तौर पर कानूनी प्रक्रिया के जरिए खुद को अपने भाई से तकरीबन 2 दशक पहले अलग कर लिया था. 

Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story