Google ने बनाया पूर्ण सूर्य ग्रहण का एनीमेशन, जानें सर्च इंजन पर इसे कैसे देख सकते हैं आप

एनीमेशन में, Google उपयोगकर्ता जो पूर्ण सूर्य ग्रहण के बारे में सर्च करते हैं, वो घटना को दर्शाते हुए एक ग्राफिक ओवरले देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Total Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है.
नई दिल्ली:

आज विश्वभर के कई देशों में पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) देखने को मिलेगा और इसी बीच गूगल ने इस खगोलीय घटना को एक एनीमेशन के जरिए चिह्नित किया है. बता दें कि मेक्सिको के कुछ हिस्से, कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका में यह सूर्य ग्रहण देखा जाएगा. 

एनीमेशन में, Google उपयोगकर्ता जो पूर्ण सूर्य ग्रहण के बारे में सर्च करते हैं, वो घटना को दर्शाते हुए एक ग्राफिक ओवरले देख सकते हैं: वो क्षण जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है, जिससे सूर्य की सबसे बाहरी लेयर दिखाई देती है, जिसे कोरोना कहा जाता है.

आप कैसे देख सकते हैं गूगल का पूर्ण सूर्य ग्रहण एनीमेशन? 

इस एनीमेशन को देखने के लिए आपको अपने सर्च इंजन google.com में निम्न चीजें टाइप करनी हैं :

अप्रैल 8 ग्रहण (April 8 eclipse)
ग्रहण 2024 (Eclipse 2024)
सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse)
सूर्य ग्रहण 2024 (Solar Eclipse 2024)
पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse)

सूर्य ग्रहण क्या होता है? 

सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा धरती और सूर्य के बीच से गुजरता है, और इस वजह से पृथ्वी के कुछ हिस्सों से इस ग्रहण को पूर्ण या आंशिक रूप से देखा जा सकता है. 

पूर्ण सूर्य ग्रहण कब है? 

पूर्ण सूर्य ग्रहण 2024 में 8 अप्रैल को है

ऑनलाइन कैसे देखें पूर्ण सूर्य ग्रहण

आप NASA के जरिए पूर्ण सूर्य ग्रहण का एक्सीपीरियंस ले सकते हैं. आप विभिन्न स्थानों के दृश्य, विशेषज्ञ विश्लेषण, लाइव और अतिरिक्त मनोरम सामग्री वाले लाइव प्रसारण देखे सकते हैं. अंतरिक्ष एजेंसी 8 अप्रैल को शाम 5:00 बजे GMT (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) पर अपनी लाइव स्ट्रीम शुरू करेगी और रात 8:00 बजे GMT (1:30 बजे IST) तक यह लाइव स्ट्रीम जारी रहेगी.

Featured Video Of The Day
America में क्यों मंगलवार को होती है Voting? जानिए क्या है History?
Topics mentioned in this article