उत्तर प्रदेश की जेलों में बना सामान जल्द ही आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा

उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंदियों द्वारा बनाये गये गुणवत्तापूर्ण उत्पाद जल्द ही आम लोगों के लिए उपलब्ध होंगे. राज्य के लोग जल्द ही इन उत्पादों को खरीद सकेंगे.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अभी तक जेल में बने उत्पाद माघ मेले और कुंभ मेले में आम लोगों के लिए उपलब्ध होते थे. 
प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंदियों द्वारा बनाये गये गुणवत्तापूर्ण उत्पाद जल्द ही आम लोगों के लिए उपलब्ध होंगे. राज्य के लोग जल्द ही इन उत्पादों को खरीद सकेंगे.  फिर चाहे वह मथुरा की जेल में बने भगवान के वस्त्र हों या फिर मेरठ की जेल में बने खेल के सामान और ट्रैक सूट हों. यहां नैनी सेंट्रल जेल परिसर में जेल उत्पाद विक्रय केंद्र का रविवार को उद्घाटन करने के बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक पी.एन. पांडेय ने बताया कि अभी तक जेल में बने उत्पाद माघ मेले और कुंभ मेले में आम लोगों के लिए उपलब्ध होते थे, लेकिन अब लोग सालभर इन उत्पादों को खरीद सकेंगे. 

उन्होंने बताया कि राज्य के जेल परिसरों में इसी तरह के विक्रय केंद्र खोलने की पहल की जा रही है और उन केंद्रों पर दूसरी जेलों के उत्पाद भी मुहैया कराए जाएंगे.  उन्होंने बताया कि इनमें मेरठ जेल में बने खेल के सामान और ट्रैक सूट, मथुरा जेल में बने भगवान के वस्त्र, उन्नाव जेल में बनी दरी, फतेहगढ़ जेल में बने गार्डेन अंब्रेला और लखनऊ की जेल में तैयार सरसों का तेल शामिल हैं. 

पांडेय ने बताया कि सेंट्रल जेल, नैनी में बंदियों द्वारा तैयार शीशम की लकड़ी के बेहतरीन फर्नीचर इस विक्रय केंद्र में उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रदेश की ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) योजना के तहत प्रयागराज से मूंज के अलावा खाद्य प्रसंस्करण को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही जेल में बंदियों को खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जेल के बंदियों द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री से जो भी लाभ होता है, उसे कैदियों के बीच लाभांश के तौर पर वितरित कर दिया जाता है.  पांडेय ने बताया कि यह लाभांश उनके बैंक खातों में हस्तांतरित कर दिया जाता है. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें  : कैदी नंबर 241383 नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल में करेंगे क्लर्क का काम, इतना होगा वेतन

नवजोत सिद्धू को पटियाला जेल की बैरक संख्या 10 में रखा गया, पहली रात नहीं खाया खाना

मुंबई में गैंग रेप के जुर्म में चार युवकों को 20 साल की जेल

इसे भी देखें :देश प्रदेश: नवजोत सिंह सिद्धू ने कोर्ट में किया सरेंडर, रोडरेज मामले में हुई है एक साल की जेल

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bengaluru में दो मासूम बच्चों को किसने मारा, मां या पिता, अगर मां ने तो फिर उसपर हमला किसने किया