चीन जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 8 जनवरी से खत्म हो जाएगी 'Quarantine' की बाध्यता

इसके पहले शी चिनफिंग प्रशासन द्वारा इस महीने की शुरुआत में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद “जीरो कोविड” नीति में कुछ छूट दी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

चीन अगले साल आठ जनवरी से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए “क्वारंटाइन” खत्म करेगा. सोमवार को यहां एक आधिकारिक घोषणा में यह जानकारी दी गई. चीन के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि वह अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को फिर से खोल देगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे अलग-थलग रहने के करीब तीन वर्षों बाद वह इस स्थिति से बाहर आएगा.चीन सरकार द्वारा लिए गए फैसले के तहत अब यात्रियों को चीन की यात्रा के लिए 48 घंटे पुरानी कोविड रिपोर्ट की जरूरत होगी. 

ये घोषणाएं ऐसे समय में आई हैं जब ओमीक्रॉन के संक्रमण से देश जूझ रहा है. इसके पहले शी चिनफिंग प्रशासन द्वारा इस महीने की शुरुआत में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद “जीरो कोविड” नीति में कुछ छूट दी गई थी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को कहा कि चीन आठ जनवरी, 2023 से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए “क्वारंटाइन” की जरूरत को खत्म कर देगा.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: 'फूलती सांस और कोहरे का सितम,' दिल्ली वालों पर प्रदूषण की मार! |Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article