3 बड़े गैंगस्टर और 3 गैंगवार, गोल्डी-लॉरेंस की जंग इंटरनेशनल लेवल पर, जानिए कैसे हुई दुश्मनी की शुरुआत

लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के बीच इंटरनेशनल गैंगवॉर ने भारत से लेकर अमेरिका, कनाडा और दुबई तक दहशत फैला दी है. तीन बड़े गैंगवॉर, सोशल मीडिया धमकियां और बढ़ते दुश्मनों ने इस खूनी खेल को और खतरनाक बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के बीच दुश्मनी के कारण पिछले एक साल में तीन बड़े गैंगवॉर हुए हैं
  • 2024 में अनमोल बिश्नोई की अमेरिका में गिरफ्तारी के बाद लॉरेंस गैंग और गोल्डी बराड़ के बीच विवाद बढ़ा
  • अक्टूबर 2025 में अमेरिका, नवंबर में दुबई और दिसंबर में चंडीगढ़ में तीन बड़े इंटरनेशनल गैंगवॉर हुए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत से लेकर अमेरिका, कनाडा, दुबई और पाकिस्तान तक फैली गैंगस्टरों की जंग अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है. लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के बीच दुश्मनी के कारण पिछले एक साल में तीन बड़े गैंगवॉर हुए हैं. सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकियां, ऑडियो क्लिप और पोस्ट से यह साफ हो गया है कि यह लड़ाई अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही, बल्कि इंटरनेशनल नेटवर्क तक फैल चुकी है.

कैसे शुरू हुई दुश्मनी?

2024 में जब अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार हुआ, तब लॉरेंस गैंग को शक हुआ कि गोल्डी बराड़ ने उसके भाई की मदद नहीं की. लॉरेंस का आरोप था कि गोल्डी खालिस्तानी आतंकियों के साथ काम कर रहा है, जबकि लॉरेंस खुद को ‘देशभक्त' बताता है. इसी विवाद ने दोनों गैंग्स को अलग कर दिया. पहले जो जबरन वसूली का धंधा दोनों मिलकर करते थे, उस पर कब्जे की लड़ाई शुरू हो गई. सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट आने लगे और गैंगस्टरों ने अपने-अपने खेमे चुन लिए. राजस्थान का कुख्यात रोहित गोदारा गोल्डी बराड़ के साथ हो गया, जबकि लॉरेंस के साथ गोल्डी ढिल्लों, हरि बॉक्सर और आरजू बिश्नोई डटे रहे.

तीन बड़े गैंगवॉर जिन्होंने दुनिया को हिला दिया

  • पहला गैंगवॉर (18 अक्टूबर 2025, अमेरिका): कैलिफ़ोर्निया के फ्रेस्नो में लॉरेंस गैंग के हरि बॉक्सर पर हमला हुआ. रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हमले की जिम्मेदारी ली और लॉरेंस गैंग को मिटाने की धमकी दी. इसके जवाब में लॉरेंस गैंग के आरजू बिश्नोई और हरि बॉक्सर ने ऑडियो जारी कर रोहित को ‘गद्दार' बताते हुए गोली से जवाब देने की चेतावनी दी. इस घटना ने साफ कर दिया कि गैंगवॉर अब इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच चुका है.
  • दूसरा गैंगवॉर (13 नवंबर 2025, दुबई): लॉरेंस गैंग से जुड़े सिप्पा की दुबई में चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई. रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ली और आरोप लगाया कि सिप्पा ने जर्मनी में उसके लोगों पर हमला करवाने की कोशिश की थी. सिप्पा दुबई में बैठकर अमेरिका और कनाडा में गोल्डी के लोगों को धमका रहा था.
  • तीसरा गैंगवॉर (1 दिसंबर 2025, चंडीगढ़): चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में गोल्डी बराड़ के करीबी इंद्रप्रीत पैरी की गोलियों से हत्या कर दी गई. लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जिम्मेदारी ली और चेतावनी दी कि जो भी गोल्डी या रोहित का साथ देगा, उसे नहीं छोड़ा जाएगा. इसके बाद गोल्डी बराड़ ने ऑडियो जारी कर लॉरेंस को ‘यारी के नाम पर कलंक' बताते हुए बदला लेने की धमकी दी. गोल्डी ने कहा कि पैरी ने कभी लॉरेंस के खिलाफ कुछ नहीं किया, फिर भी उसे मार दिया गया. उसने लॉरेंस को ‘खून पानी हो गया' कहते हुए उल्टी गिनती शुरू करने की चेतावनी दी.

दुश्मनों की बढ़ती फेहरिस्त

अनमोल बिश्नोई के भारत आते ही गिरफ्तार होने के बाद गैंगवॉर और भड़क गया है. अब जीशान अख्तर और पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी भी लॉरेंस के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. जीशान ने दावा किया कि उसने बाबा सिद्दीकी की हत्या लॉरेंस के कहने पर की थी, लेकिन बाद में खुद को बचाने के लिए रोहित गोदारा के साथ हो गया. वहीं शहजाद भट्टी ने लॉरेंस और अनमोल को मारने की धमकी दी है. अनमोल ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी लगाकर कहा था कि उसे पाकिस्तान के गैंगस्टर से जान का खतरा है.

क्या यह खूनी खेल थमेगा?

तीन बड़े गैंगवॉर, सोशल मीडिया पर खुली धमकियां और इंटरनेशनल नेटवर्क के जुड़ने से यह लड़ाई अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही. सवाल यह है कि क्या यह खूनी खेल थमेगा या और खतरनाक होगा? आने वाला वक्त तय करेगा. फिलहाल, लॉरेंस गैंग के दुश्मनों की बढ़ती फेहरिस्त से साफ है कि यह जंग और लंबी चलेगी.
 

Featured Video Of The Day
Maulana Mahmood Madani का राजनीतिक पार्टियों पर बड़ा बयान, कहा- 'कोई उम्मीद बेकार'
Topics mentioned in this article