बीजेपी के पूर्व सांसद सुखबीर जौनपुरिया से गोल्डी बरार ने मांगी 5 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी

Goldie Brar Threat: जनवरी 2024 में भारत ने कनाडा स्थित गैंगस्टर को वांछित आतंकवादी घोषित किया और इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Goldie Brar Threat: अशोक जौनपुरिया एसएस ग्रुप के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

Goldie Brar Threat: सूत्रों ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम में एक पूर्व सांसद और एक प्रमुख रियल एस्टेट फर्म के संस्थापक को कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम से धमकियां मिली हैं. पूर्व भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया रियल एस्टेट डेवलपर एसएस ग्रुप के संस्थापक भी हैं. उनके पास दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सबसे बड़े लैंड बैंक हैं.

गैंगस्टर ने क्या कहा

सूत्रों ने बताया कि अज्ञात कॉलर ने गोल्डी बरार के नाम से सुखबीर सिंह के बेटे अशोक जौनापुरिया को फोन किया और प्रोटेक्शन मनी के रूप में 5 करोड़ रुपये की मांग की. सूत्रों ने बताया कि कॉलर ने जान से मारने की धमकी दी और पूरे परिवार को निशाना बनाने की चेतावनी दी.

अशोक जौनपुरिया कौन हैं

अशोक जौनपुरिया एसएस ग्रुप के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कॉल करने वाला वास्तव में गोल्डी बरार था या कोई और. सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बरार पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या का कथित मास्टरमाइंड भी है. एसएस ग्रुप ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि गुरुग्राम क्षेत्र में उसकी बड़ी उपस्थिति है. गुरुग्राम में सफलतापूर्वक पूरा किए गए इसके कुछ उल्लेखनीय प्रोजेक्ट में द हिबिस्कस, एसएस द लीफ, एसएस प्लाजा और एसएस ओम्निया शामिल हैं.

Advertisement

गोल्डी बरार कौन है

जनवरी 2024 में भारत ने कनाडा स्थित गैंगस्टर को वांछित आतंकवादी घोषित किया और इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया था.  रेड कॉर्नर नोटिस का मतलब ये है कि दुनियाभर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अनुरोध है कि वे प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या इसी तरह की कानूनी कार्रवाई के लंबित रहने तक भगोड़े का पता लगाएं और उसे अस्थायी रूप से गिरफ्तार करें. यह कदम गोल्डी बरार के भारत में हत्याओं को अंजाम देने के लिए सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से उच्च श्रेणी के हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी में कथित तौर पर शामिल होने के बाद उठाया गया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia-Ukraine War: Putin के Ceasefire प्रस्ताव पर Zelensky का जवाब, यूक्रेन-रूस युद्ध होगा खत्म?