भारत से खाद्य पदार्थ, बांग्लादेश से सोना... सीमा पर कैसे होती है तस्करी, BSF ने बताया

भारत-बांग्लादेश की सीमा से सुरक्षा बल ने इस साल लगभग 1300 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भारत और बांग्लादेश की सीमा से सुरक्षा बलों ने इस साल लगभग 1300 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है. जांच एजेंसियों का कहना है कि खाद्य पदार्थों के बदले सोने की तस्करी भारत-बांग्लादेश सीमा पर बढ़ गई है. बीएसएफ की ओर से सीमा पर सघन जांच की जा रही है.

डीजी बीएसएफ दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि 'हमारी फोर्स सक्रिय रूप से ऐसी अवैध गतिविधियों को रोकने की कोशिश कर रही है. सोने के साथ साथ ड्रग्स की रिकवरी कर रही है.' बीएसएफ के आकड़ों के मुताबिक 173 किलोग्राम सोना और 179 किलोग्राम चांदी के साथ 11867 किलोग्राम ड्रग बरामद किया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अवैध व्यापार लगातार फल-फूल रहा है, जिससे दोनों देशों को अरबों डॉलर के राजस्व का नुकसान हो रहा है. उनके मुताबिक भारत ने अपनी महंगाई दर पर काबू पाने के लिए 2022 से गेहूं, चीनी और चावल जैसे मुख्य खाद्य पदार्थों पर निर्यात प्रतिबंध लगाया.

अधिकारी ने बताया कि भारत में सोने की कीमतें 50% से अधिक बढ़ गईं और बांग्लादेश में खाद्य कीमतें भारत की तुलना में 150% अधिक हो गईं. इससे ग्रे मार्केट संचालकों के लिए बांग्लादेश में भोजन की तस्करी करने का एक आकर्षक अवसर पैदा हुआ, जिसके लिए उन्हें सोने से भुगतान करना पड़ता है.

Featured Video Of The Day
Top International News: India- Bangladesh | Donald Trump | Ukraine | Zelensky | Yaman | Karachi
Topics mentioned in this article