Gold Price Today : सोने में आज भी गिरावट बरकरार, चांदी भी हुई फीकी, चेक करें ताजा रेट

Gold Silver Price, 7th September, 2021: मंगलवार को सोना 0.04% गिरकर 47,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी में इससे भी ज्यादा गिरावट आई. सिल्वर आज 0.13% गिरकर 65,208 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Gold Price : सोने में आज भी आई गिरावट, चांदी भी गिरी.
नई दिल्ली:

घरेलू बाजार में आज भी सोने में गिरावट बरकरार है. वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत मिलने के चलते मंगलवार यानी 7 सितंबर, 2021 को सोना 0.04% गिरकर 47,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी में इससे भी ज्यादा गिरावट आई. सिल्वर आज 0.13% गिरकर 65,208 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. सोमवार को सोना 0.16 फीसदी की गिरावट लेकर खुला था. ग्लोबल बाजारों में स्पॉट गोल्ड में बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं, गोल्ड फ्यूचर और सिल्वर फ्यूचर में गिरावट दर्ज हो रही थी. स्पॉट गोल्ड 0.2% फीसदी की बढ़त के साथ 1,826.75 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज हो रहा था. 

वहीं, अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.29 पर MCX पर गोल्ड में 0.14 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1821.45 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.22 फीसदी की मामूली तेजी पर थी और यह 24.63 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

Advertisement

999 (प्योरिटी)- 47,534
995- 47,344
916- 43,541
750- 35,651
585- 27,807
सिल्वर 999- 64,957

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दाम

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,753, 8 ग्राम पर 38,024, 10 ग्राम पर 47,530 और 100 ग्राम पर 4,75,300 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,530 पर बिक रहा है.

Advertisement

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,660 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,910 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,530 और 24 कैरेट सोना 47,530 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,950 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,650 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,780 और 24 कैरेट 48,850 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

Advertisement

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 65,300 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 65,400 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 69,600 रुपए प्रति किलो है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Weather Update: एक ही दिन भयंकर बारिश, 20 से ज्यादा शहर पानी-पानी | Weather News