Gold Price : सोने में बनी हुई है नरमी, दर्ज हुई हल्की तेजी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट, देखें लेटेस्ट प्राइस

Gold Silver Price, 2nd September, 2021: गुरुवार यानी 2 सितंबर, 2021 को सोना भले ही गिरावट की ओर नहीं है, लेकिन इसमें हल्की तेजी ही दर्ज हुई है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बुलियन में नरमी दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Gold Price Today : सोने-चांदी में हल्की तेजी.
नई दिल्ली:

सोने के दामों में फिर से नरमी आ गई है. बुधवार को येलो मेटल में मामूली गिरावट दिखी थी, लेकिन गुरुवार यानी 2 सितंबर, 2021 को सोना भले ही गिरावट की ओर नहीं है, लेकिन इसमें हल्की तेजी ही दर्ज हुई है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बुलियन में नरमी दिख रही है. इस हफ्ते यूएस नॉन-फार्म पेरोल डेटा आने वाला है, जिसे लेकर निवेशक थोड़े सतर्क हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर गोल्ड में 0.03 फीसदी तेजी दर्ज हुई थी और गोल्ड 47,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं, चांदी में 0.09 फीसदी की तेजी दर्ज हुई और मेटल 63,633 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.

अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 11.03 पर MCX पर गोल्ड में 0.04 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1812.49 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.12 फीसदी की गिरावट पर थी और यह 24.13 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

बता दें कि बुधवार को सोने में हल्की गिरावट आई थी. वहीं, चांदी 500 से ज्यादा अंकों से नीचे गिरा था. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना छह रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46,123 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,129 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी इस दौरान 515 रुपये घटकर 61,821 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,336 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,811 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया. वहीं चांदी 23.82 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही.

Advertisement

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

Advertisement

999 (प्योरिटी)- 47,279
995- 47,090
916- 43,308
750- 35,459
585- 27,658
सिल्वर 999- 63,072

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,450 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,680 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,380 और 24 कैरेट सोना 47,380 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,800 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,500 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,510 और 24 कैरेट 48,560 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

Advertisement

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 63,600 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 63,000 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 68,600 रुपए प्रति किलो है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Munna Bajrangi: Bus Conductor कैसे बना UP का Don? | Inter State Gangster | NDTV India