कुछ हफ्तों से लगातार गिरावट देख रहे सोने में शुक्रवार यानी 24 सितंबर, 2021 को सुस्ती देखी गई. हालांकि, कमजोर डॉलर के चलते इंटरनेशनल बुलियन मार्केट में थोड़ी मजबूती आई है, लेकिन फेडरल रिजर्व प्लान की ओर से इकॉनमिक स्टिमुलस में कमी लाने की घोषणा के बीच निवेशक सतर्क हैं. आज घरेलू बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट के गोल्ड में 0.06 फीसदी की हल्की गिरावट देखी जा रही थी और येलो मेटल 46,030 के लेवल पर चल रहा थ. वहीं, सितंबर सिल्वर में 0.145 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 60,698 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे गिरकर 73.75 के स्तर पर पहुंचा था.
अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.00 पर MCX पर गोल्ड में 0.38 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1752.52 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.55 फीसदी की उछाल के साथ 22.69 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 46,694
995- 46,507
916- 42,772
750- 35,120
585- 27,393
सिल्वर 999- 60,788
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,629, 8 ग्राम पर 37,032, 10 ग्राम पर 46,290 और 100 ग्राम पर 4,62,900 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 45,390 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,740 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,890 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,290 और 24 कैरेट सोना 46,290 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45,890 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,590 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,570 और 24 कैरेट 47,530 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 60,600 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 60,600 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 64,900 रुपए प्रति किलो है.