Gold Rate Today : सोने का भाव अभी 44-55 हजार रुपये के करीब है
Gold Price Today : क्या यह सोना खरीदने का सही समय है, यह आप अभी और (Gold rate Today) ज्यादा कीमत गिरने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इंतजार के फेर में कही सोना फिर 50 हजारी न हो जाए. ऐसे में सोना कब खरीदें, क्या सावधानी बरतें, बता रहे हैं, ब्रोकरेज फर्म एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (Commodity & Currency) अनुज गुप्ता. सोना पिछले सात महीनों में लगभग 12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. अगस्त 2020 में सोने की कीमत 56,200 रुपये थी. दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोने का भाव 10 मार्च को 44,286 रुपये प्रति दस ग्राम पर था.
सोना खरीदने जा रहे हैं तो पहले इन बात पर गौर करें
- सोने की कीमत पर फिलहाल शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम है. इसकी बजाय कच्चे तेल, डॉलर, बॉन्ड यील्ड और भू राजनीतिक स्थितियों का असर सोने पर दिखाई दे रहा है.
- आमतौर पर होली के 10 दिन पहले और 10 दिन बाद तक सोने के आभूषणों की खऱीदारी नहीं करते हैं लोग. ऐसे में 13 अप्रैल से नवरात्रि के आरंभ होने के साथ सोने की खरीदारी का सही समय औऱ ग्राहकी भी बढ़ेगी.
- सोना फिलहाल 44200-300 के दाम पर है, यह अभी एक या दो हजार रुपये और नीचे आ सकता है, लेकिन इससे ज्यादा कीमत गिरने की संभावना नहीं है. अप्रैल मध्य से सोने की कीमत फिर तेजी पकड़ सकती है औऱ शादी-ब्याह के मुहूर्त आने तक यह फिर 50 हजार रुपये की ऊंचाई को छू सकता है.
- फसल कटने, गुड़ी पर्वा, अक्षय तृतीया जैसे शुभ अवसरों को देखते हुए अप्रैल के अंत और मई में खरीद बढ़ने की संभावना है. अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya Date) 14 मई को है.
- पिछले साल लॉकडाउन के पहले आज के वक्त सोने का दाम 40 हजार रुपये प्रति तोला के आसपास था, फिलहाल यह 44-45 हजार रुपये के आसपास स्थिर रहेगा. अगर आप सोच रहे हैं कि वापस यह 40 हजार रुपये तक पहुंचेगा तो शायद आपको निराशा हाथ लगेगी.
- सोना अगर निवेश के तौर पर खरीदना चाहते हैं तो गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) और गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) भी बेहतर विकल्प है. गोल्ड बॉन्ड 2.5 फीसदी का रिटर्न देता है. यह भविष्य में सोने की जरूरतों को पूरा करने का अच्छा साधन है.
- कुछ ब्रांडेड ज्वैलर्स 11 माह तक रकम जमाकर 12वें माह में अच्छे रिटर्न के साथ सोना खरीदने का मौका भी देते हैं. इससे आज के रेट में भविष्य में सोना पा सकते हैं.
- सोने पर हॉलमार्किंग भी अनिवार्य है, ऐसे में सोना खरीदें तो हॉलमार्किंग के साथ. यह गुणवत्ता पर मुहर के साथ आपके सोने की कीमत भी बढ़ाता है.
- एक बात और सोने की खरीद पर पक्का बिल जरूर लें, यह भी आपकी गुणवत्तापूर्ण खरीद और सही रिटर्न (Gold Return) की गारंटी बनता है.
- सोने पर कस्टम ड्यूटी (Gold Custom Duty) में कमी का असर पहले ही इसकी कीमतों पर दिख चुका है. ऐसे में अप्रैल के बाद रेट में बहुत ज्यादा कमी की गुंजाइश नहीं है
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express