गोवा : घर में चोरों ने घुसकर चुराया 20 लाख रुपये का कीमती सामान, आई लव यू का मैसेज छोड़ फरार

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मालिक यह जानकर हैरान रह गया कि चोरों ने टेलीविजन की स्क्रीन पर एक मार्कर का उपयोग करके आईलवयू लिखा था. चोर 20 लाख रुपये से अधिक के आभूषण साथ ले गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गोवा में चोरों ने एक बंगले से चुराए 20 लाख रुपये
गोवा:

दक्षिण गोवा (Goa) के मडगांव शहर में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. कुछ संदिग्ध बंगले में घुसे और 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य के कीमती सामान को साथ ले गए और 'आई लव यू' का संदेश छोड़ दिया. मडगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना का पता तब चला जब मकान मालिक असीब मंगलवार को दो दिन की छुट्टी के बाद घर लौटा और पाया कि उसके बंगले में चोरी हो गई है. उन्होंने बताया कि चोर कथित तौर पर 20 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवर और डेढ़ लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मालिक यह जानकर हैरान रह गया कि चोरों ने टेलीविजन की स्क्रीन पर एक मार्कर का उपयोग करके आईलवयू लिखा था. इंस्पेक्टर सचिन नार्वेकर ने कहा कि मंगलवार को मडगांव थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज की गई, जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ घर में तोड़फोड़ और चोरी का मामला दर्ज किया गया.

VIDEO भी देखें- भोपाल में वकीलों की गुंडागर्दी, प्रदर्शन के दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों को पीटा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai में परीक्षा से 1 दिन पहले 300 से ज्यादा छात्र अटेंडेंस डिफाल्टर | City Center | NDTV India
Topics mentioned in this article