- सौरभ लूथरा ने 2019 में दिल्ली के सिविल लाइंस में रोमियो लेन का पहला क्लब खोला, फिर तेजी से तरक्की की
- बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब का पार्टनर अजय गुप्ता खुद को लूथरा भाइयों का स्लीपिंग पार्टनर बताता है
- रोमियो लेन नाइट क्लब का ऑपरेशन हेड बताया जा रहा भरत कोहली सब्जी मंडी की तंग बस्ती के छोटे से घर में रहता है
गोवा के खूबसूरत बीच पर बना Birch by Romeo Lane नाइट क्लब अपनी रंगीन रातों के लिए मशहूर था. 6 दिसंबर की आधी रात को जब क्लब में आग लगी, तब करीब 100 लोग डांस फ्लोर पर थे. तभी आग लगी और भड़कती चली गई. पहले सिलेंडर ब्लास्ट का शक था, बाद में पता चला कि आतिशबाजी से आग लगी थी. 25 लोगों की मौत के मामले में पुलिस अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. क्लब के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा फरार हैं और विदेश भाग चुके हैं. प्रॉपर्टी के मालिक ब्रिटिश नागरिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ भी ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है.
अब तक ये आरोपी गिरफ्तार
- नाइट क्लब का सह-पार्टनर अजय गुप्ता
- चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक
- जनरल मैनेजर विवेक सिंह
- बार मैनेजर राजीव सिंघानिया
- गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर
- एक कर्मचारी भरत कोहली
- क्लब के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा फरार हैं. उनके खिलाफ इंटरपोल का ब्लू नोटिस जारी हो चुका है.
सौरभ लूथराः इंजीनियर से कैसे बना बिजनेसमैन
रोमियो लेन बेवसाइट पर सौरभ लूथरा को Romeo Lane, Birch और Mama's Buoi का चेयरमैन बताया गया है. सौरभ लूथरा एक गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर हैं. इंजीनियरिंग छोड़ हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में आए सौरभ ने कैफे बिजनेस की शुरुआत 2015 में नॉर्थ दिल्ली की हडसन लेन में Mama's Buoi कैफे से की थी. इसके बाद ड्रामेबाज नाम से एक और ब्रांड शुरू किया.
भरत कोहलीः क्लब का 'ऑपरेशन हेड'
रोमियो लेन नाइट क्लब के ऑपरेशन हेड बताए जा रहे भरत कोहली अब पुलिस की गिरफ्त में है. चौंकाने वाली बात ये है कि भरत का परिवार दिल्ली में सब्जी मंडी इलाके की पंजाबी बस्ती की तंग गलियों के एक छोटे से मकान में रहता है. यह मकान दो कमरे का है. बताया जा रहा है कि भरत 10 साल से गौरव और सौरभ लूथरा को जानता था. कैलेंडर छापने का काम करने वाले उसके बड़े भाई ने बताया कि वह भरत लूथरा भाइयों की गाड़ी चलाता था. उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. वह दिल्ली में रहकर कैलेंडर के काम से जुड़ा था. भरत के दोस्तों का कहना है कि अगर वह वाकई क्लब का ऑपरेशन हेड होता तो उसके पास बहुत पैसा होना चाहिए था.














