VIDEO: गोवा के दूधसागर वाटरफॉल में अचानक बारिश से टूटा पुल, बचाए गए 40 से ज्यादा पर्यटक

घटना के बाद, 40 फंसे पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. उन्हें 'दृष्टि लाइफसेवर्स' ने वाटरफॉल से बचाया था. शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में दिन भर भारी से मध्यम बारिश हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दूधसागर:

दक्षिण गोवा में स्थित दूधसागर जलप्रपात से उस समय 40 से अधिक पर्यटकों को बचा लिया गया, जब शुक्रवार को भारी बारिश के कारण एक केबल पुल टूट गया और लोग वहां फंस गए. एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की गई है. यह घटना कल (शुक्रवार) शाम को गोवा-कर्नाटक सीमा पर हुई, जब अचानक भारी बारिश के कारण जलप्रपात का जल स्तर बढ़ गया.

घटना के बाद, 40 फंसे पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. उन्हें 'दृष्टि लाइफसेवर्स' ने वाटरफॉल से बचाया था. शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में दिन भर भारी से मध्यम बारिश हुई है. 

दृष्टि लाइफसेवर्स द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "शुक्रवार की शाम गोवा-कर्नाटक सीमा पर भारी बारिश के कारण दूधसागर जलप्रपात में जल स्तर काफी बढ़ गया. जल स्तर में इस वृद्धि के कारण क्रॉसिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पुल ढह गया और 40 से अधिक पर्यटक वहां फंस गए. जलप्रपात पर तैनात दृष्टि जीवनरक्षकों ने फंसे लोगों की सहायता के लिए तत्परता से काम किया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में मदद की."

गोवा में 8 कांग्रेस MLAs के समूह का BJP में विलय संवैधानिक नियमों के अनुसार : विधानसभा स्पीकर

दृष्टि लाइफसेवर्स ने लोगों को भारी बारिश और बढ़ते जल स्तर के कारण अगले कुछ दिनों तक दूधसागर झरने में न जाने के लिए सतर्क किया है.