गोवा चुनाव: आप के सीएम उम्मीदवार अमित पालेकर ने डाला वोट, कहा- यह 'बदलाव लाने का हमारा पल'

गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और आज शाम छह बजे खत्म होगा. गोवा में विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल 301 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
गोवा में वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
पणजी:

आम आदमी पार्टी के गोवा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार अमित पालेकर ने सोमवार को गोवा विधानसभा चुनाव में अपना वोट डाला और कहा कि यह बदलाव लाने का समय है. उनके साथ उनकी मां भी थीं. बदलाव लाने के प्रति आश्वस्त पालेकर ने कहा, "लोग भ्रष्टाचार को हराने के लिए उत्साह से मतदान कर रहे हैं, हम एक बड़ा बदलाव देखेंगे. 10 मार्च के परिणामों की प्रतीक्षा करें." इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, जो संकेलिम निर्वाचन क्षेत्र से राज्य विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, ने विश्वास व्यक्त किया कि भारतीय जनता पार्टी गोवा में फिर से बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

Assembly Election 2022 LIVE : गोवा में 11 बजे तक 26.63% और UP में 25 फीसदी वोटिंग, उत्तराखंड में मतदान की रफ्तार सुस्त

उन्होंने कहा, "मैंने अपना वोट डाला है. मैं जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. भाजपा सरकार का काम सबके सामने है. उत्पल पर्रिकर (निर्दलीय) और माइकल लोबो (कांग्रेस) नहीं जीतेंगे क्योंकि भाजपा बहुमत से आ रही है." 

Advertisement

Goa Assembly Election 2022: गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग, नई सरकार में छोटे दल निभा सकते हैं बड़ी भूमिका

Advertisement

गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और आज शाम छह बजे खत्म होगा. गोवा में विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल 301 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. गोवा में बहुकोणीय चुनावी मुकाबले में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनौती दी है. गोवा में वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center