'फर्क बस इतना कि कांग्रेस के विधायक बिक जाते हैं...' : गोवा के सियासी उथल-पुथल पर बोले AAP सांसद राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी में एक बहुत बड़ा अंतर है. मुझे इस बात की चिंता है कि कैसे एक योजनाबद्ध तरीके से भारतीय जनता पार्टी इस देश में लोकतंत्र की रोजाना हत्या कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

गोवा के सियासी उथल-पुथल पर बोले AAP सांसद राघव चड्ढा

नई दिल्ली:

गोवा में सियासी उथल पथल मचा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत समेत कांग्रेस के आठ विधायक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. इस पर आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि गोवा का मामला कोई अजूबा नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले देश के अन्य राज्यों में देखने को मिले हैं. महाराष्ट्र में आज से एक महीना पहले सरकार गिराई गई. भारतीय जनता पार्टी का एक ही मकसद है, जहां गैर भाजपा सरकार है, वहां पर 'ऑपरेशन लोटस' करो. 

राघव चड्ढा ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी में एक बहुत बड़ा अंतर है. चिंता सिर्फ मुझे एक आम आदमी पार्टी का नेता या सांसद होने के नाते नहीं है, बल्कि इस देश का एक नागरिक और एक मतदाता होने के नाते भी है, कि कैसे एक योजनाबद्ध तरीके से भारतीय जनता पार्टी इस देश में लोकतंत्र की रोजाना हत्या कर रही है. 

फर्क बस इतना है कि कांग्रेस के विधायक बिक जाते हैं, गैरकांग्रेस पार्टियों के भी विधायक बिक जाते हैं, लेकिन ये आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. अरविंद केजरीवाल के सच्चे सिपाही हैं जो इस खरीद-फरोख्त के चक्कर में नहीं पड़ते. न बिकते हैं और न ईडी सीबीआई से डरते हैं.

भारतीय जनता पार्टी सरेआम लोकतंत्र की हत्या करती है. वह एक प्रकार से एक सिरियल किडनैपर बन कर विधायकों की किडनैपिंग करके सरकारें गिरा गिरा रही है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस है, जिनके नेता कांग्रेस छोड़ों अभियान चला रहे हैं.

राघव चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस अब दयनीय स्थिति पर पहुंच गई है. पंजाब में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिला है. इसके बावजूद भाजपा सरकार गिराने की जुर्रत करती है. इससे सवाल पैदा होता है कि ये सरकार गिराने का पैसा कहा से आता है. पंजाब में हर एक विधायक को 25 करोड़ का ऑफर दिया गया. 

ये भी पढ़ें-

Topics mentioned in this article