Go First ने ऑपरेशनल वजहों से 12 मई तक निलंबित की अपनी उड़ानें

Go First ने कुछ दिन पहले भी एक बयान जारी किया था. उस बयान में भी कंपनी ने कहा था कि ऑपरेशनल वजहों से कंपनी ने तीन, चार और पांच मई को अपनी उड़ानों को निलंबित करने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Go First ने उड़ानों के निलंबन को आगे बढ़ाया

नई दिल्ली:

फंड की कमी से जूझ रहे Go First की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. कंपनी ने फंड की दिक्कत को देखते हुए पहले तीन दिनों के लिए अपनी उड़ानों को रद्द किया था लेकिन अब कंपनी ने 12 मई तक के लिए अपनी उड़ानों को रद्द रखने का फैसला किया है. कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा है कि ऑपरेशनल वजहों से कंपनी अपनी उड़ानों को 12 मई तक के लिए निलंबित कर रही है. यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए खेद है. 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही कंपनी अपनी उड़ानों को तीन दिनों के लिए निलंबित किया था. इसे लेकर एक बयान भी जारी किया गया था. कंपनी ने कहा था कि ऑपरेशनल वजहों से कंपनी तीन, चार और पांच मई को अपनी फ्लाइट्स निलंबित करने का फैसला किया है. इसकी जानकारी एयरलाइन के प्रमुख कौशिक खोना ने मंगलवार को दी थी. खोना ने कहा था कि Go First अपने बेडे़ के 25 फ्लाइट्स का संचालन रोक रही है. यह संख्या उसके बेड़ों में मौजूद कुल फ्लाइट्स के आधा है. इसके बाद कंपनी ने 9 मई तक के लिए फ्लाइट्स को निलंबित कर दिया था. 

Advertisement

उन्होंने कहा था  कि ये एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है. लेकिन ये फैसला हमें कंपनी के हितों की रक्षा के लिए लेना पड़ा है. Go First का कहना है कि ऑपरेशनल वजहों से फलाइट्स को रद्द किया गया है. कंपनी ने तीन, चार और पांच तारीख को अपने फ्लाइट्स को निलबिंत करने के फैसले से सरकार को भी अवगत करा दिया है, साथ ही नियामक DGCA को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.

Advertisement

एयरलाइन ने बयान में आरोप लगाया था कि सिंगापुर के एक मध्यस्थ ने पी एंड डब्ल्यू को 27 अप्रैल, 2023 तक कम से कम 10 सेवा योग्य स्पेयर लीज्ड इंजन और 10 और इंजन ( यानी हर महीने एक) इस साल दिसंबर तक आपूर्ति करने का ऑर्डर दिया था, लेकिन पी एंड डब्ल्यू ने डिलीवरी नहीं की. 

Advertisement
Topics mentioned in this article