ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट: MP में होगा 15 लाख करोड़ का निवेश, उद्योगों के लिए 3 साल तक परमिशन की बाध्यता खत्म

मध्य प्रदेश सरकार का दावा है कि 15 लाख 40 हज़ार करोड़ के निवेश से लगभग 29 लाख रोज़गार के नए अवसर सृजित होंगे. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में कुल 10 देश साझेदारों के रूप में रहे. इनमें जापान, कनाडा, नीदरलैंड गयाना, मॉरिशस, बांग्लादेश, जिम्बॉब्वे, सूरीनाम पनामा और फीजी जैसे देशों ने अपने स्टॉल भी लगाए.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
शिवराज सिंह चौहान ने गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां.
भोपाल:

मध्य प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में कारोबारियों ने राज्य में लगभग 15 लाख 40 हज़ार करोड़ के निवेश की इच्छा जताई है. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन अवसर पर उद्योगपतियों के लिए उपहारों की झड़ी लगा दी है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में उद्योगपतियों को भटकने नहीं देंगे. उनके काम भी नहीं अटकेंगे. उद्योगों के लिए चिह्नित जमीन और अधिसूचित क्षेत्र में अब तीन साल तक निर्माण, फायर एनओसी, लाइसेंस समेत अन्य अनुमतियों की जरूरतें नहीं होंगी. सीएम ने कहा कि रेडीमेड और आईटी सेक्टर में प्लग एंड प्ले सुविधा रहेगी. इससे कारोबार कम पूंजी लगाकर भी शुरू किया जा सकेगा.

मध्य प्रदेश सरकार का दावा है कि 15 लाख 40 हज़ार करोड़ के निवेश से लगभग 29 लाख रोज़गार के नए अवसर सृजित होंगे. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में कुल 10 देश साझेदारों के रूप में रहे. इनमें जापान, कनाडा, नीदरलैंड गयाना, मॉरिशस, बांग्लादेश, जिम्बॉब्वे, सूरीनाम पनामा और फीजी जैसे देशों ने अपने स्टॉल भी लगाए. 2 दिनों में 84 देशों के 447 अंतरराष्ट्रीय बिजनेस डेलीगेट्स, 401 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदार शामिल हुए. मध्य प्रदेश के 5 हजार से अधिक व्यापारी प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया.

मुख्यमंत्री ने राज्य में निवेश के दी 7 रणनीति
-संवाद लगातार
-सहयोग हर परिस्थिति में
-सुविधा नीति के अनुसार हर संभव सुविधा 
-स्वीकृतियां बिना चक्कर लगाए मिलेंगी स्वीकृतियां
-सेतु उद्योगों के लिए डेडीकेटेड हेल्पलाइन
-सरलता सिंगल विंडो सिस्टम, ऑनलाइन सिस्टम
-समन्वय विभिन्न एजेंसियों के बीच

Advertisement

किस क्षेत्र में कितना होगा निवेश?
राज्य में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में लगभग रु. 6 लाख 9 हजार 478 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है, जिससे 11 लाख 84 हजार को रोजगार मिल सकता है. वहीं, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर में 2 लाख 80 हजार 753 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव आया है, जिससे 4 लाख  50 हजार 127 को रोजगार को रोजगार मिल सकता है. फूड प्रोसेसिंग, एग्री प्रोसेसिंग के लिए 1 लाख 6 हजार 149 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है. इसमें 2 लाख 20 हजार 160 को रोजगार मिल सकता है. वहीं, आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में 78 हज़ार 778 करोड़ का निवेश का प्रस्ताव आया है. इससे 2,22,371 लोगों को रोजगार मिल सकता है. इसके अलावा रसायन व पेट्रोलियम के क्षेत्र में 76769 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है, जिससे 71,704 लोगों को रोजगार मिल सकता है.

Advertisement

सर्विस सेक्टर में 71,351 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है, जिससे 1,66,700 लोगों को रोजगार मिल सकता है. ऑटोमोबाइल इंजिनियरिंग, इलेक्ट्रिक व्हिकल के क्षेत्र में 42254 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है. फार्मा एंड हेल्थकेयर में लगभग 17,991 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिससे 1,42,614 लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग में रु. लगभग 17,916 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है, जिससे 56 हजार 373 लोगों को रोजगार मिल सकता है.

Advertisement

टेक्सटाइल एंड रेडीमेट गारमेंट क्षेत्र में 16,914 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है, जिससे 1 लाख 13 हजार 502 को रोजगार मिल सकता है. अन्य क्षेत्रों में 1 लाख 25 हजार 855 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिससे 1 लाख 24 हजार 168 से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकता है.
   
शिवराज सिंह चौहान ने की पीएम मोदी की तारीफ
इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "जिस प्रेम से दुनिया के 84 देशों के लगभग 3500 से अधिक प्रतिनिधि मिले वह अदभुत है. मुझे लगता है यह भारत के संस्कार है. हमारे प्रधानमंत्री ने जी-20 के वसुधैवकुटुम्बकम का मंत्र दे दिया है. हमारे ग्लोबल लीडर मोदी कहते हैं, पूरा विश्व ही हमारा परिवार है. हम जिओ और जीने दो के सिंद्धांत पर चल रहे हैं. हमने सिर्फ भारत के कल्याण की कामना नहीं की, पूरे विश्व के कल्याण की भावना भाई."

Advertisement

मध्य प्रदेश अजब, गजब और सजग है
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'हमारी सरकार प्रधानमंत्री के रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र को हम अक्षरशः धरातल पर उतारने का काम कर रही है. मध्य प्रदेश अजब इसलिए है, क्योंकि पिछले 18 सालों में हमने शून्य से शिखर की यात्रा की है. मध्य प्रदेश गजब इसलिए है, क्योंकि ये संसाधन संपन्न हैं, ये शांति का टापू है, ये आध्यात्म का केंद्र है, ये पर्यटन में बेजोड़ है. ये इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर टेक्नोलॉजी तक और इनोवेशन से लेकर इंटरप्रीन्योरशिप तक हर क्षेत्र में समय से आगे चलने की क्षमता रखता है.' 

उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश सजग इसलिए है, क्योंकि हमने अपनी कोर क्षमताओं को ही अपनी शक्ति बनाया है. चाहे एग्रीकल्चर या फूड प्रोसेसिंग, चाहे टेक्सटाइल हो या फार्मा, चाहे लॉजिस्टिक्स हो या आईटी, चाहे ऑटोमोबाइल हो या फिर नवकरणीय ऊर्जा ये सभी क्षेत्र मध्यप्रदेश की असली ताकत है. हम इन सभी क्षेत्रों में देश में अग्रणी हैं.'

ये भी पढ़ें:-

उत्तर प्रदेश के लोगों को अब वहां का निवासी होने पर महसूस होता है गर्व : योगी आदित्यनाथ

असम में बोले पीएम मोदी, भारत दुनिया में सबसे आकर्षक निवेश स्थल बन गया है


 

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना