प्रतीकात्मक तस्वीर
अमरावती: आंध्र प्रदेश के माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) या 10वीं कक्षा की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया और राज्य में उनका कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 72 प्रतिशत दर्ज किया गया. शिक्षा मंत्री बोत्सा सत्यनारायण ने शनिवार को शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के एसएससी परिणामों की घोषणा की, जिसमें छह लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे.
राज्य सरकार की शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, स्नातक करने वाले छात्रों की कुल संख्या में से 69.2 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि लड़कियों की संख्या 75.3 प्रतिशत थी. विज्ञप्ति के अनुसार लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6.1 प्रतिशत अधिक है. राज्य में 933 स्कूलों ने 100 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया.
यह भी पढ़ें :
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?