‘भूत’ बनकर लड़कियों को हॉस्टल में डराती थी छात्रा, अब छात्रावास में नहीं मिलेगी एंट्री

कुलपति ने बताया कि शिकायतों की जांच के बाद डीएवीवी प्रशासन ने मौजूदा अकादमिक सत्र में इस छात्रा को छात्रावास में प्रवेश नहीं देने का फैसला किया क्योंकि लड़कियों को आशंका थी कि वह अपनी पुरानी हरकतें दोहरा सकती है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
इंदौर:

इंदौर में पिछले अकादमिक सत्र के दौरान देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के छात्रावास में ‘भूत' बनकर लड़कियों को डराने के आरोपों के चलते एक छात्रा को मौजूदा अकादमिक सत्र में छात्रावास में प्रवेश नहीं दिया गया. डीएवीवी की एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

डीएवीवी की कुलपति रेणु जैन ने संवाददाताओं को बताया,‘‘हमें शिकायतें मिली थीं कि हमारे छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा अक्सर अपने बाल बिखेरकर डरावनी सूरत बना लेती थी और अन्य छात्राओं पर सरसों के दाने फेंकती थी. इससे यूं लगता था कि उस पर कोई भूत सवार हो गया हो.''

उन्होंने बताया कि एक स्नातक पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा की इन हरकतों से डीएवीवी के छात्रावास की अन्य लडकियां इस कदर डर गई थीं कि वे उसके कमरे में कदम तक रखने से बचती थीं.

कुलपति ने बताया कि शिकायतों की जांच के बाद डीएवीवी प्रशासन ने मौजूदा अकादमिक सत्र में इस छात्रा को छात्रावास में प्रवेश नहीं देने का फैसला किया क्योंकि लड़कियों को आशंका थी कि वह अपनी पुरानी हरकतें दोहरा सकती है.

उन्होंने बताया कि ‘भूत' बनकर लड़कियों को डराने के आरोपों के अलावा इस छात्रा के खिलाफ कथित अनुशासनहीनता को लेकर और भी शिकायतें की गई थीं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal Resignation: केजरीवाल ने LG VK Saxena से मिलने का वक्त मांगा | Sawaal India ka
Topics mentioned in this article