घायल छात्रा का इलाज जारी
नई दिल्ली:
नांगलोई में दिल्ली सरकार के एक स्कूल की छात्रा अपने क्लास रूम की सीलिंग फैन के सिर पर गिरने से घायल हो गई.
शनिवार को घायल हुई छात्रा को नांगलोई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बारे में बताते हुए छात्रा ने आरोप लगाया कि छत में नमी थी और वह टपक रही थी.
छात्रा ने कहा, "27 अगस्त को कक्षा में पंखा छत से गिर गया जब कक्षाएं चल रही थीं. स्कूल की छत में नमी थी और उसमें से पानी टपक रहा था. जिसकी वजह से छत टूट गई और पंखा नीचे गिर गया." घटना के बारे में स्कूल अधिकारियों या सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
VIDEO: छत्तीसगढ़ : वॉटरफॉल में सेल्फी लेने के दौरान हादसा, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत | पढ़ें
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid Survey: संभल से सपा विधायक Iqbal Mahmood का बड़ा बयान | NDTV India