VIDEO : आगरा में मनचलों ने रात में स्कूटी सवार युवती का कई KM तक किया पीछा, किए गंदे इशारे; पुलिस ने दबोचा

बाइक सवार युवकों ने कई किलोमीटर कर युवती का पीछा किया. ताजगंज से बेलनगंज तक उसके साथ छेड़खानी और अश्लील इशारे करते रहे. आगरा से नसीम अहमद की रिपोर्ट...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आगरा (यूपी):

कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या की घटना से पूरे देश में आक्रोश है. लोग दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. बावजूद इसके अपराधियों का मनोबल कम नहीं हो रहा है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा शहर का है, जहां कुछ मनचलों ने सड़क पर स्कूटी से चल रही लड़की से खुलेआम छेड़खानी की. दो बाइक सवार कुछ युवकों ने कई किलोमीटर तक लड़की का पीछा किया और गंदे कमेंट किए. एक ट्रैफिक कांस्टेबल की मदद से लड़की को बचाया जा सका.

आगरा में मनचलों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है, उन्हें ना तो पुलिस का और ना ही कानून का कोई भय है. रविवार रात यमुना किनारे सड़क पर यही देखने को मिला. बाइक पर सवार कई युवकों ने कई किलोमीटर कर युवती का पीछा किया. ताजगंज से बेलनगंज तक उसके साथ छेड़खानी करते रहे और गंदे-गंदे अश्लील इशारे किए.

Advertisement

बाद में ट्रैफिक पुलिस की मदद से युवती को बचाया गया. वहीं सभी मनचले पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. बाद में आगरा की थाना छत्ता पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी गुदड़ी मंसूर खां के यूसुफ और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है, हालांकि तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं.

Advertisement

बताया जाता है कि लड़की की स्कूटी में पेट्रोल ख़त्म हो जाने पर उसके साथ चल रहे भाई और दोस्त पैर से धक्का देकर उसे पेट्रोल पंप तक ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में कुछ बाइक सवार युवकों ने लड़की के साथ छेड़खानी और अश्लील इशारे करते रहे. साथियों ने विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज की गई.

Advertisement

रविवार रात को आगरा में तेज बारिश हो रही थी. स्कूटी पर भीगते हुए युवती अपने घर बेलनगंज जा रही थी. ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजीव कुमार ने बताया कि यमुना किनारे हाथी घाट पर उसने देखा कि एक बाइक सवार दो युवक और दूसरी अन्य बाइक पर सवार तीन युवक, युवती का पीछा करते हुए आ रहे थे. उन्होंने युवती की स्कूटी को बीच में घेर लिया था, उसके साथ छेड़खानी कर रहे थे. जब उन्होंने बाइक सवारों को रोका, तो उसके साथ भी अभद्रता करने लगे.

Advertisement

इस मामले में एंटी रोमियो स्क्वायड की ओर से थाना छत्ता में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने युसुफ और फिरोज को गिरफ्तार किया है. तीन अन्य की तलाश की जा रही है.
 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal Cloudburst | Amarnath Yatra | Delhi EOL Vehicles | AAP | Bihar Elections
Topics mentioned in this article