केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार के लिए पेश किया "चैलेंज 2024", बाद में ट्वीट डिलीट किया

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता गिरिराज की ओर से अपलोड किए गए इस वीडियो को नीतीश के खिलाफ कटाक्ष के रूप में देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गिरिराज सिंह की ओर से अपलोड किए गए इस वीडियो को नीतीश के खिलाफ कटाक्ष माना जा रहा है
नई दिल्‍ली:

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के एनडीए सरकार को अगले लोकसभा चुनाव की चिंता करने संबंधी बयान के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने 'पलटवार' किया है.  एक कुत्‍ते के दो शेरों से लड़ने का वीडियो ट्वीट करते हुए उन्‍होंने इसका कैप्‍शन "चैलेंज 2024" दिया. वैसे बाद में उन्‍होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया. बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता गिरिराज की ओर से अपलोड किए गए इस वीडियो को नीतीश के खिलाफ कटाक्ष के रूप में देखा गया, नीतीश ने बीजेपी के साथ रिश्‍ते खत्‍म करके बुधवार को राष्‍ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली है. वैसे गिरिराज सिंह ने पोस्‍ट करने के कुछ घंटों बाद इस वीडियो को डिलीट कर दिया.  

जहां राजनीतिक विश्‍लेषक नीतीश कुमार को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ संभावित उम्‍मीदवार बता रहे हैं, वहीं महागठबंधन के प्रमुख (नीतीश) ने स्‍पष्‍ट किया है कि पीएम पद पर उनकी नजर नहीं है. हालांकि नीतीश ने कहा था, "उन्‍हें (एनडीए नेताओं को) याद रखना चाहिए कि 2014 (जब बीजेपी केंद्र में सत्‍ता में आई) अतीत की बात हो गई है. उन्‍हें 2024 के बारे में चिंता करने की जरूरत है." वरिष्‍ठ बीजेपी नेता सिंह ने बिहार में अपराध को दिखाते हुए कई पोस्‍ट भी रीट्वीट किए थे और लिखा था, "बिहार को लूटने की आरजेडी की योजना शुरू हो गई है. "

* J&K : राजौरी में आर्मी कैंप पर फिदायीन हमला, तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर
* "विपक्ष को खत्म करना चाहती है BJP..." : NDTV से बोले बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव
* जगदीप धनखड़ बने भारत के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

बीजेपी के हमलों का नीतीश कुमार ने इस तरह दिया जवाब

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: कौन था Sharif Osman Hadi? जिसकी मौत के बाद जल उठा बांग्लादेश?| Bangladesh News
Topics mentioned in this article