गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के 'जी-23' नेताओं को बताया- '..इसलिए छोड़ी पार्टी'

आनंद शर्मा ने आजाद के त्याग पत्र पर कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से स्तब्ध हूं. यह स्थिति पूरी तरह से टाली जा सकती थी. हमें उम्मीद थी कि गंभीर आत्मनिरीक्षण होगा, लेकिन दुर्भाग्य से यह प्रक्रिया उलट गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर में पार्टी शुरू करेंगे.
नई दिल्ली:

कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद से मंगलवार को पार्टी के तीन बड़े नेता आनंद शर्मा, पृथ्वीराज चव्हाण और भूपिंदर हुड्डा मिले. ये तीनों नेता असंतुष्ट गुट 'जी-23' का हिस्सा रहे हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के अनुसार, नेताओं ने दिल्ली में गुलाम नबी आजाद के घर पर उनसे मुलाकात की और पूछा कि उन्होंने उनसे परामर्श किए बिना क्यों छोड़ दिया. साथ ही सोनिया गांधी द्वारा एक नए कांग्रेस अध्यक्ष के लिए आंतरिक चुनाव की घोषणा के बाद भी उन्होंने ऐसा क्यों किया. चव्हाण के अनुसार, आजाद ने दावा किया कि कांग्रेस के एक वर्ग द्वारा उनके खिलाफ साज़िश के कारण उनकी स्थिति अस्थिर हो गई थी.

वहीं पृथ्वीराज चव्हाण ने गांधी परिवार के कांग्रेस अध्यक्ष पद स्वीकार करने से मना करने और पार्टी के अंदरुनी चुनावों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होने चाहिए.

बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पांच दशक तक पार्टी में रहने के बाद उसे छोड़ दी. उन्होंने सोनिया गांधी को दिए अपने त्याग पत्र में राहुल गांधी की आलोचना की. उन्होंने राहुल गांधी पर "बचकाना व्यवहार और अपरिपक्वता" का आरोप लगाया और कांग्रेस की गिरावट और चुनावी हार के लिए उन्हें दोषी ठहराया. वह एक नए कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव से कुछ हफ्ते पहले पार्टी से बाहर हो गए.

Advertisement

आनंद शर्मा ने आजाद के त्याग पत्र पर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि ये सभी कांग्रेसियों को पीड़ा देगी. यह एक गंभीर घटना है और इससे सभी कांग्रेसियों को पीड़ा होगी. मैं व्यक्तिगत रूप से स्तब्ध हूं. यह स्थिति पूरी तरह से टाली जा सकती थी. हमें उम्मीद थी कि गंभीर आत्मनिरीक्षण होगा लेकिन दुर्भाग्य से यह प्रक्रिया उलट गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: BMC Election से पहले मिले Eknath Shinde और Raj Thackeray सियासी हलचल बढ़ी