घोसी विधानसभा उपचुनाव : भाजपा ने सपा के बागी दारा सिंह चौहान को बनाया उम्मीदवार

उपचुनाव परिणाम का उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोई खास असर नहीं पड़ेगा लेकिन भाजपा अगले लोकसभा चुनाव से पहले गैर-यादव अन्य पिछड़े वर्गों के बीच अपनी लोकप्रियता साबित करने के लिए घोसी सीट सपा से छीनने की कोशिश करेगी. 

Advertisement
Read Time: 25 mins
दारा सिंह चौहान ने 15 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा था. (फाइल)
लखनऊ :

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के बागी नेता और निवर्तमान विधायक दारा सिंह चौहान को घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट के लिये आगामी पांच सितंबर को मतदान होगा. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर घोसी सीट से ही जीते चौहान पिछले महीने भाजपा में शामिल हो गए थे. यह सीट उनके विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिये जाने के कारण रिक्त हुई है. उपचुनाव को मोटे तौर पर सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल सपा के बीच सीधे मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है. 

हालांकि इस उपचुनाव के परिणाम का उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोई खास असर नहीं पड़ेगा लेकिन भाजपा अगले लोकसभा चुनाव से पहले गैर-यादव अन्य पिछड़े वर्गों के बीच अपनी लोकप्रियता साबित करने के लिए घोसी सीट को सपा से छीनने की हर मुमकिन कोशिश करेगी. 

दूसरी ओर, सपा लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका देने की कोशिश करेगी और राज्य में अपने मूल मतदाताओं को एक मजबूत संदेश भेजने का प्रयास करेगी. 

Advertisement

प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 255 विधायक हैं, जबकि उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के क्रमशः 13 विधायक और छह विधायक हैं. भाजपा के नए सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधानसभा में छह विधायक हैं. सपा के पास 108 विधायक हैं जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के पास नौ विधायक हैं. कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास 2-2 विधायक हैं, जबकि बसपा का एक विधायक है. विधानसभा में एक सीट (घोसी) खाली है. 

Advertisement

पूर्वांचल की घोसी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के गठन और पूर्वांचल में असरदार मानी जाने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के बाद राज्य में होने वाला यह पहला चुनाव है. 

Advertisement

सपा ने सुधाकर सिंह को बनाया उम्‍मीदवार 
सपा ने रविवार को घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिये राजपूत सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. उसके अगले ही दिन भाजपा ने दारा सिंह चौहान को मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया. 

Advertisement

विधानसभा से दिया था इस्‍तीफा 
चौहान ने 15 जुलाई को उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. जनवरी 2022 में मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देकर सपा में शामिल होने से पहले वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार में पर्यावरण एवं वन मंत्री थे. उन्होंने 15वीं लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्य के रूप में भी घोसी सीट का प्रतिनिधित्व किया था. चौहान वर्ष 2017 से 2022 तक मऊ जिले के मधुबन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक थे. सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह 2012 से 2017 के बीच घोसी से सपा विधायक थे. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के फागू चौहान से हार गए थे. 

5 सितंबर को होगा मतदान 
निर्वाचन आयोग द्वारा गत आठ अगस्त को की गयी घोषणा के मुताबिक घोसी सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान आगामी पांच सितंबर को होगा. वोटों की गिनती आठ सितंबर को होगी. 

ये भी पढ़ें :

* दारा सिंह चौहान के इस्‍तीफे के बाद रिक्‍त घोषित की गई घोसी विधानसभा सीट, SP छोड़कर BJP में हुए थे शामिल
* सपा के पूर्व विधायक दारा सिंह चौहान हुए बीजेपी में शामिल
* UP Assembly Election Results 2022 : यूपी में दलबदलुओं को मिली हार, स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी जैसे कई दिग्गज धराशायी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: भोले बाबा के Kanpur आश्रम में परमात्मा और चमत्कार का तिलिस्म | NDTV India
Topics mentioned in this article