यूपी: युवक ने पीट-पीटकर अपनी मां की कर दी हत्या, जमीन विवाद का है मामला

जमीन के मामले को लेकर शुरू हुए विवाद में कोतवाली क्षेत्र के चक अब्दुल सत्तार गांव निवासी विजय ने अपनी मां जमुनी देवी (56) की पिटाई कर दी, जिसके बाद घायल जमुनी देवी को अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
गाजीपुर:

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक गांव में एक युवक ने अपनी मां की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के चक अब्दुल सत्तार गांव की है.

पुलिस के अनुसार, गुरुवार को जमीन के मामले को लेकर शुरू हुए विवाद में कोतवाली क्षेत्र के चक अब्दुल सत्तार गांव निवासी विजय ने अपनी मां जमुनी देवी (56) की पिटाई कर दी, जिसके बाद घायल जमुनी देवी को अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) तेज बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतका के पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:-

MBBS में दाखिले के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

यूपी : 15 साल की लड़की को अगवा कर एक महीने तक रेप करने के आरोप में नाबालिग अरेस्ट

दिल्‍ली : वजीराबाद में ATM की कैश वैन लूट की घटना CCTV में कैद, भागते दिखे बदमाश

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ना'पाक' साजिश | X-RAY Report With Manogya Loiwal