गाजियाबाद : पुलिस ने धर्मांतरण करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, जाकिर नायक से भी जुड़े हैं तार

गाजियाबाद के डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने एक आरोपी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी शहनवाज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम महाराष्ट्र के ठाणे में मौजूद है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गाजियाबाद:

गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने धर्मांतरण करने वाले बड़े रैकेट का किया पर्दाफाश. इसके तार डॉक्टर जाकिर नायक से भी जुड़े हैं. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गाजियाबाद पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र पहुंच गई है.  पुलिस के मुताबिक अभी तक की जानकारी के मुताबिक यह चार नाबालिग बच्चों का धर्म परिवर्तन करवा चुके थे. इन्होंने गाजियाबाद से लेकर हरियाणा और पंजाब तक के किशोर का धर्मांतरण करवाया था. 

गिरफ्तार आरोपी का नाम अब्दुल रहमान है.  वो गाजियाबाद के सेक्टर 23 स्थित जामा मस्जिद में कमेटी सदस्य था. वो महाराष्ट्र के रहने वाले शाहनवाज मकसूद के साथ मिलकर नाबालिग बच्चों का धर्मांतरण करवाता था. गाजियाबाद के एक परिवार को जब अपने बच्चे पर शक हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत की थी उनका बच्चा दिन में 5 बार जिम जाने के नाम पर मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ता था. पुलिस ने आज जब खुलासा किया है तो सब हैरान और परेशान रह गए हैं. दरअसल धर्मांतरण कराने के लिए एक ऑनलाइन गेम खेलते थे उसमें यह कहा जाता था कि अगर जीतना है तो आयत पढ़ो.

उसके बाद धीरे-धीरे यह डॉक्टर जाकिर नायक के वीडियो दिखाकर इन को प्रोत्साहित करते थे कि वो इस्लाम ज्वाइन करें. इसके अलावा यह लोग जब बच्चे इस्लाम ज्वाइन कर लेते थे तो उनका एफिडेविट भी बनवा देते थे.

गाजियाबाद के डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने अब्दुल रहमान को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी शहनवाज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम महाराष्ट्र के ठाणे में मौजूद है. पुलिस के मुताबिक अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक दो बच्चे गाजियाबाद एक बच्चा चंडीगढ़ और एक बच्चा हरियाणा का है. यह लोग धर्मांतरण करवा चुके हैं पुलिस अभी इनके और साथियों को तलाश कर रही है.

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: BJP में शामिल हुईं Maithili Thakur, इस Seat से लड़ेंगी चुनाव | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article