VIDEO: नहर के तेज बहाव में फंसा युवक, पुलिस ने रस्सी के जरिए बचाई जान

रस्सी डालकर फंसे हुए युवक को नहर से बाहर निकाला गया. हालांकि पुलिस उनसे पूछताछ कर पाती इससे पहले ही चारों युवक वहां से भाग गए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गर्मी से राहत पाने के लिए मेरठ के चार युवक नहर में नहाने आए थे.
गाजियाबाद:

गाजियाबाद में एक नहर में नहाने आए चार युवकों में से एक पानी के तेज बहाव में फंस गया. युवक कई देर तक नहर में लगे पुल के खंभे को पकड़कर रहा. मौके पर पहुंचे दो दरोगाओं ने युवक की जान बचाई. ये युवक अपने तीन दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए आया था. अचानक से नहर में तेज बहाव पानी आ गया. तेज पानी को देख युवक के दोस्त वहां से निकल गए. जबकि वो पानी के तेज बहाव में फंस गया. 

जानकारी के अनुसार गर्मी से राहत पाने के लिए मेरठ के चार युवक नहाने के लिए मसूरी झील पर आए थे. इसी दौरान उनमें से एक युवक तेज बहाव में फंस गया. मौके पर थाना मसूरी में तैनात दो ट्रेनी दरोगा कुलदीप और जितेंद्र पहुंचे. उन्होंने युवक को रेस्क्यू करके वहां से निकला. रस्सी डालकर फंसे हुए युवक को बाहर निकाला गया. हालांकि पुलिस उनसे पूछताछ कर पाती इससे पहले ही चारों युवक वहां से भाग गए. 

युवक के फंसे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रेस्क्यू के बाद युवक अपने दोस्तों के साथ मौके से भाग गया.  उनकी जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं मिल पाई.

ये भी पढ़ें-  "ओडिशा को मोदी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए ऊर्जावान सरकार की जरूरत": जयशंकर

Video :Lok Sabha Election 2024: Odisha में क्या फिर चलेगा Naveen Patnaik का जादू?

Featured Video Of The Day
Palestine की 'आजादी' पर अकेला पड़ा Israel और America
Topics mentioned in this article